बलिया: एशिया का सब से बड़ा सुरहा ताल में नया नजारा शनिवार को देखा गया।जहां तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव का शुभारम्भ परिवहन मंत्री व सदर विधायक दया शंकर सिंह ने किया।डीएम सौम्य अग्रवाल व एसपी राज करण नय्यर भी साथ में रहे। शांति का प्रतीक सफ़ेद कबूतर और गुब्बारे को उड़ाकर किया। शुभारंभ करते समय भृगु बाबा का जयकारा लगा वहीं बाद में मंत्री सहित डीएम एसपी ने नौकायन भी किया तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव में वसन्तपुर स्थित ताल को पूरी तरह से दुल्हन कि तरह सजाया गया था। जगह जगह स्टाल लगाए गए थे वहीं गुब्बारो से वन को पूरी तरह से सजा दिया गया था। सुरक्षा कि चौकस बंदोबस्त थी।सी ओ सदर अशोक मिश्रा कि अगुवाई में सुरक्षा ब्यवस्था चुस्त थी।
जिले के प्राइवेट स्कूल के बच्चों कि भीड़ व इनके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कि प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। पार्क में बच्चों के खेल कूद का पूरा इंतजाम था वहीं वहाँ पधारे पर्यटको के नौकयान कि व्यवस्था थी जिसके लिए सुरक्षा के साथ लाइफ जैकेट के साथ नौका का आनन्द लिया पूछने पर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर के वर्षो पुराने सपने को जिला प्रशासन के सहयोग से वो पूरा होता दिखाई दे रहा हैं। श्री सिंह ने कहाँ कि जिले के बच्चों के लिए कही भी घूमने तथा पिकनिक मनाने के लिए कोई जगह नहीं था। आज जिले के बच्चें नौजवान सभी का सपना साकार हुआ।