कन्नौज । पिछले कई दिन से सीएमओ ऑफिस के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी आशा बहूओं ने आज 27वें दिन पैदल मार्च निकालकर सैकड़ों की तादाद में कलेक्ट्रेट परिसर डीएम ऑफिस के बाहर पहुंचकर अपने संगठन की एकता दिखाते हुए प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन सौंपा ।
पिछले 26 दिन से सीएमओ ऑफिस के बाहर धरने पर बैठी आशा बहुओं ने आज 27वें दिन राज्य कर्मचारी का दर्जा और 18000रु की मांग को लेकर जनपद के आठों ब्लॉकों की आशा बहुओं द्वारा सीएमओ ऑफिस से कलेक्ट्रेट स्थिति डीएम ऑफिस तक पैदल मार्च निकालकर आशा वेलफेयर एसोसिएशन की आशाओं ने अपनी एकता दिखाते हुए शक्ति प्रदर्शन किया वहीं ऑठो ब्लॉकों की अध्यक्षों ने जिला अध्यक्ष रानी की अगुवाई में पांच रुपैया देता है खून पसीना लेता है जो अधिकार दिलाएगा वह सरकार चलाएगा जैसे नारे लगाते हुए सैकड़ों की तादाद में आशा बहुओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन सौंपा ।प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कन्नौज ब्लॉक अध्यक्ष सीमा, गुगरा पुर ब्लॉक अध्यक्ष स्वाति, उमर्दा ब्लॉक अध्यक्ष कांति गौतम, तालग्राम ब्लॉक अध्यक्ष कीर्ति ,हसेरन ब्लाक अध्यक्ष राधा श्रीवास्तव ,सौरिख ब्लॉक अध्यक्ष शिप्रा के साथ उर्मिला, किरण, मल्हारी ,प्रियंका, सरोज, मनोरमा, साइन, स्नेह लता ,अर्चना, बबली निर्मला ,रेखा आदि सैकड़ों आशा बहुएं मौजूद रहीं।