New Ad

प्रधान के पति द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जे का प्रयास,गांव वालों के विरोध करने पर जान माल की धमकी

0

लखनऊ:  लखनऊ जनपद की मलिहाबाद तहसील में स्थित ग्राम पंचायत आंट घड़ी सौरा में ग्राम वासी सरकारी भूमि खसरा संख्या 938 पर विगत 30 वर्षों से गेहूं एवं धान की फसलों की मढ़ाई करते आ रहे हैं अब ग्राम प्रधान का पति दिनेश सिंह इस भूमि पर कूड़ा घर बनवाने के नाम पर गांव वालों को इसके इस्तेमाल से रोक रहा है गांव वालों के अनुसार गांव में घूर (कूड़ा) के लिए पहले से ही सरकार की ओर से भूमि आवंटित की गई है जिसका संपूर्ण विवरण सरकारी अभिलेखों में दर्ज है लेकिन इसकी अनदेखी कर प्रधान का पति परेशान करने , धौंस जमाने की नीयत से समाज के दबे कुचले वर्ग को निशाना बना रहा है इससे गांव में भय का माहौल व्याप्त है गांव वालों को किसी अनहोनी का भय सता रहा है कहा जाता है कि वर्तमान सरकार में प्रधान के पति की ऊंची पहुंच है जिसका हवाला देकर वह गांव के गरीबों को दबाना चाहता है ।

इस संबंध में गांव वालों ने तहसीलदार मलिहाबाद से मामले का संज्ञान लेने की गुहार लगाई है जबकि प्रताड़ना और जानमाल की धमकी के संबंध में मलिहाबाद के थाना माल में प्रथम सूचना दर्ज करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है

सौंजन्या से: नमः न्यूज़ एजेंसी

Leave A Reply

Your email address will not be published.