
लखनऊ: विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास, पति पत्नी अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ विधानसभा के बाहर पहुंचे आत्मदाह करने परिवार 5 लीटर पिपिया में पेट्रोल भर कर आए बच्चों सहित पति-पत्नी ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने जा रहे थे विधानसभा के पास आत्मदाह विधानसभा की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने आत्मदाह करने आये परिवार को पकड़ा पति-पत्नी बच्चों को पुलिस ले गई हजरतगंज थाने पीड़ित ने कहा हमको मर जाने दो साहब हम बहुत दुखी और परेशान हैं
. ये परिवार उन्नाव से आया था. पुलिस की सक्रियता से सभी को दबोचा गया. पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंची. उन्नाव में किशोरी की हत्या को लेकर आक्रोश में थे परिवार के लोग काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिवार को शांत कराया.