
उन्नाव: कोतवाली क्षेत्र के हसनगंज के ग्राम बदबदा खेड़ा गांव के सरकारी तालाब में दबंग के द्वारा खड़े दो दर्जन से अधिक यूकेलिप्टस पेड़ों को दबंगई के दम पर कटवा लिया वहीं पट्टा धारक के पुत्र ने कोतवाली हसनगंज में एक तहरीर देकर पूरे मामले की शिकायत की। थाने में पंचायत लगाकर के मामले को निपटने का प्रयास किया गया सेटिंग और मीटिंग कर नियम विरुद्ध नीलामी करा दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के बदबदा खेड़ा निवासी ओम कुमार कश्यप ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि जिस तालाब का पट्टा उसकी माता जी के नाम है उस सरकारी तालाब के किनारे खड़े लाखों के यूकेलिप्टस के पेड़ गांव के ही नंदराम सिंह पुत्र दिल बहादुर के द्वारा जबरन दबंगई से कटवा लिए गए। प्रार्थी की प्रार्थनापत्र पर कोई कार्यवाही तो नहीं हुई उल्टा पुलिस द्वारा पंचायत बिठा करके दोनों पक्षों में सेटिंग गेटिंग का खेल कर दिया। इस सम्बंध में जब उपजिलाधिकारी नवीन चन्द्र व तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह से जानकारी करनी चाही तो फोन नही उठाया । क्षेत्रीय लेखपाल नीतू ने बताया कि लगभग 22 पेड़ काटे गए है जिनको ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में कर दिया है। नियमतः उनकी नीलामी की जायेगी।
सूत्रों की माने तो कानूनगो व लेखपाल की मौजूदगी में कटे हुए पेड़ों को नियम विरुद्ध नीलामी करा दी गई। जिसमे लाखो की कीमत के पेड़ मात्र बीस हजार रुपए में नीलाम करा दिए गए। पुलिस की भी सेटिंग के मामले की सुगबुगाहट सामने आई।