New Ad

नियमों को ताक पर रख मत्स्य आखेट की हुई नीलामी

0

 

कुड़वार, सुलतानपुर : नदियों की जलधारा मत्स्य आखेट पट्टे की नीलामी शासनादेश की धज्जियां उड़ा कर की गई। जिसकी लिखित शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों को देकर शासनादेश अनुरूप कराए जाने की मांग की गई है सूत्रों अनुसार विकास क्षेत्र कुड़वार के गोमती नदी भंडारा की जलधारा मत्स्य आखेट के पट्टे की नीलामी 23फरवरी2021 को हुई जबकि नियमानुसार चिन्हित मत्स्य आखेट क्षेत्रों के पट्टा आवंटन की नीलामी की सूचना जनपद में पर्याप्त प्रचार-प्रसार वाले कम से कम दो हिंदी समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई जाए जिसकी पट्टे नीलामी आवेदन हेतु कम से कम 21 दिन अर्थात 3 सप्ताह का समय जरूरी है ।

परंतु जारी पत्रांक 579/2021 में 5/ 2/2021 के शासनादेश 33/1 विज्ञप्ति 19 फरवरी को अमर उजाला में प्रकाशित होने के उपरांत 23 फरवरी को नीलामी की प्रक्रिया पूरी करा कर मत्स्य निरीक्षक अधिकारी बीएन तिवारी अपने चहेते ठेकेदारों को राजस्व क्षति पहुंचाते हुए नियमों को ताक पर रखकर आवंटित करा दी ।ज्ञातव्य हो कि समिति के अध्यक्ष सचिव बड़े लाल निषाद के मिलीभगत से बीएन तिवारी बीते वर्ष भर शिकार माही कराकर राजस्व क्षति पहुंचाए जाने का प्रमाण सर्वविदित है ऐसे में उक्त नियमों की उड़ी धज्जियां से क्षेत्रीय निषादों ने लिखित शिकायत संबंधित विभाग के आल अधिकारियों को देकर समुचित कार्यवाही कराए जाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.