New Ad

भाजपा नेता का डॉक्टर से अभद्र भाषा में बातचीत करने का ऑडियो हुआ वायरल, लोगों में आक्रोश

0 30

 

रायबरेली:   भाजपा नेता रिंकू सिंह का एक डॉक्टर से अभद्र भाषा में बात करने और गाली देने का मामला प्रकाश में आया है। मामला बीते 30 जनवरी की रात की बताई जा रही है।

जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में तैनात डॉ प्रभात मिश्रा ने एक घटना मे घायल लोगों को बेहतरीन इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इससे नाराज होकर भाजपा नेता ने डॉक्टर को अपशब्द कहे और जाति सूचक टिप्पणियां भी की। जानकारी प्राप्त हुई है कि दो घायल युवकों को बछरावां के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिये लाया गया था, जिसमे चिकित्सीय परीक्षण में चोटे गंभीर पाई गई। जिसके चलते डॉक्टर प्रभात मिश्रा ने उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन भाजपा नेता रिंकू सिंह इससे नाराज हो गए। क्योंकि घायलों को पीटने का आरोप उनके समर्थकों पर था, नेताजी यह चाहते थे कि मामला हल्का हो जाए और डॉक्टर रेफर न करें,

जब डॉक्टर प्रभात मिश्रा ने रेफर करने का कारण बताया तो रिंकू सिंह भड़क उठे और उन्हें “पंडित” कहकर गाली देने लगे। नेताजी का गुस्सा यही नहीं रुका उन्होंने खुलेआम डॉक्टर की “ऐसी-तैसी” करने की धमकी दे दी। वार्तालाप के दौरान रिंकू सिंह ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी को और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ को भी धमकी दी उन्होंने कहा “सीओ से पूछ लेना कि रिंकू सिंह कौन है मैंने उसकी ऐसी तैसी कर दी थी। सीएमओ की औकात क्या है? भाजपा नेता के इस व्यवहार से आहत डॉक्टर प्रभात मिश्रा ने पूरे मामले की शिकायत सीएमओ रायबरेली से किया। इस दौरान डॉक्टर पूरे सम्मान के साथ सर सर कह कर बात कर रहे थे, लेकिन नेताजी लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल करते रहे। इस घटना का एक ऑडियो भी रिकॉर्ड किया गया, जिसमें पूरी बातचीत कैद हो गई है। भाजपा नेता की यह अभद्र भाषा और दबंगई का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है भाजपा नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। सीएमओ ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है अब देखना होगा कि प्रशासन भाजपा नेता की इस दबंगई पर क्या कदम उठाता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.