New Ad

अवध बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

0 147
Audio Player

 

फिजिकल सुनवाई को लेकर अड़े वकील
लखनऊ : लॉकडाउन के दौरान हाईकोर्ट द्वारा मुकदमों की ई-फाइलिंग और वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई के लिए की गई व्यवस्था से तमाम वकील असंतुष्ट हैं। मंगलवार को अधिवक्ता इसके विरोध में हाईकोर्ट के गेट नंबर 6 के सामने धरना करने लगे। अधिवक्ता इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में फिजिकल सुनवाई को लेकर अड़े हुए थे। अवध बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का आरोप था कि हाईकोर्ट ने जो व्यवस्था की है, वह सुचारु रूप से काम नहीं कर रही है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।

 

कुछ देर तक धरना प्रदर्शन करने के बाद जब हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से उनकी बात सुनने कोई नहीं आया, तो वकीलों ने अपनी शिकायतें और मांगें लिखित रूप से महानिबंधक के पास भिजवा दी। अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो वह बुधवार को फिर से प्रदर्शन करेंगे।
हाईकोर्ट ने 11 और 14 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर मुकदमों की ई-फाइलिंग और वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई का निर्देश दिया है। मंगलवार को मुकदमों की फाइलिंग करने पहुंचे वकीलों की शिकायत थी कि अर्जेेंसी में वे जो मुकदमे दाखिल कर रहे हैं, उनका वैरिफिकेशन कोड नहीं भेजा जा रहा है। ई-फाइलिंग सेंटर पर मुकदमों का दाखिला भी सुचारु रूप से नहीं हो पा रहा है। जो याचिकाएं दाखिल हो रही हैं, उन पर डिफेक्ट लगा दिया जा रहा है।

 

वहीं, कुछ याचिकाएं दाखिल होने के बावजूद सूचीबद्ध नहीं हो रही हैं। अधिवक्ताओं का कहना था कि हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई होने की जानकारी होने पर वादकारी उन पर दबाव बनाते हैं। अधिवक्ता कोर्ट बंद होने से आर्थिक रूप से भी परेशान हैं
Leave A Reply

Your email address will not be published.