
फतेहपुर : खागा तहसील के साधु शरण सिंह इण्टर कॉलेज बरैयपुर में बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय में अतिथि के रूप में आये हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राज नारायण सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी ने विद्यार्थियों को मेडल व सम्मान पत्र देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रमुख प्रतिनिधि ने विद्यार्थियों को लगातार शिक्षा के क्षेत्र में नया शिखते रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यायल में कक्षा 10 में मोनिका, कौमुदी, सुमित, राज सिंह, अंशिका ने बाजी मारी। कक्षा 12 में अर्पित अग्रहरि, विनय सिंह, सुनीता देवी, अमर सिंह, प्रतिमा देवी सहित कई विद्यार्थी अव्वल रहे। विद्यालय के प्रबंधक साधु शरण सिंह ने कहा कि कोरोना की वजह से परीक्षा रद्द हो गई फिर भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने बोर्ड में अच्छा प्रदर्शन किया। विद्यालय में आये हुए अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर दशरथ सिंह प्रधान घोषी, बब्बू सिंह पूर्व प्रधान सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विद्यालय स्टाफ की ओर से पंकज सिंह, अखिलेश सिंह, विजय शंकर, रविकरन आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहे।