New Ad

ज्ञान प्रतियोगिता में विजयी छात्र/छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

0

जालौन/उरई। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में करीब एक माह पूर्व रामायण ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में विजयी 10 छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र, छात्राओं के बीच रामायण ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें एक सैंकड़ा से अधिक छात्र, छात्राओं ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में विजयी 10 छात्र, छात्राओं की घोषणा की गई। जिसमें पहले स्थान पर इंटरमीडिएट की छात्रा नेहा प्रजापति रहीं। दूसरे स्थान पर इंटरमीडिएट की ही छात्रा निशा सेंगर रहीं। वहीं, तीसरे स्थान पर हाईस्कूल की छात्रा शिवानी कुशवाहा रहीं। सभी विजयी छात्र, छात्राओं को डॉक्टर बृजेंद्र दुबे ने शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि संस्कृति और साहित्य का ज्ञान आवश्यक है। आधुनिकता की चकाचैंध में हमें अपनी संस्कृति और साहित्य नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र, छात्राओं को बधाई दी। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष आशीष द्विवेदी, नगर संयोजक बजरंग दल मानवेंद्र परिहार, विहिप उपाध्यक्ष अनुराग तिवारी, अनूप दिक्षित, अनिल मिश्रा, रविंद्र राजपूत, अनुज गोस्वामी,गोलू कुशवाहा, मानवेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.