New Ad

सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया

0
    
हरदोई: भारत स्काउट और गाइड उ.प्र. जिला संस्था हरदोई द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अल्लीपुर हरदोई में चल रहे सात दिवसीय शिविर के आज छठवें दिन का प्रारंभ ध्वजारोहण से किया गया।ततपश्चात समस्त प्रतिभागियों एवं प्रशिक्षकों ने सड़क सुरक्षा अभियान में सराहनीय कार्य किया।
पुनः प्रशिक्षण स्थल पर एकत्र होकर सभी ने सत्र में प्रतिभाग किया, जिसमें एलओ सी (स्काउट) दिनेश यादव व गाइड विंग एलओसी दीपेंद्र कौर के साथ समस्त प्रशिक्षको की टीम लगी रही।आज प्राथमिक चिकित्सा का प्रयोगात्मक प्राशिक्षण दिया गया।दोपहर समस्त प्रतिभागियों ने टेंट पिचिंग व गैजट्स बनाकर अतिथियों का अपने टेंट में स्वागत किया।
डी.ओ.सी. स्काउट रमेश वर्मा, डी. ओ.सी. गाइड गरिमा मिश्रा,।प्रशिक्षको में साहब लाल यादव, अनूप कुमार ,
डी.टी.सी.हरदोई अतुल कांत सिंह एवं गाइड विंग में निखत परवीन,कल्पना भदौरिया,सांत्वना सिंह, अलका गुप्ता आदि ने प्रयोगात्मक बोध कराया।सम्पूर्ण परिसर में बने एडवेंचर की गांठ व बंधन का ज्ञान भी कराया गया।इस दौरान महाविद्यालय के निदेशक़ शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8220;विपिन&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8221; एवम जिला सचिव डॉ राजेश तिवारी ने टेंट पिचिंग की सराहना की।
इस अवसर पर प्रशिक्षक विवेक श्रीवास्तव, विकास कुमार,विजय यादव,विपिन त्रिपाठी,प्रेम श्रीवास्तव, शैलेश प्रकाश,आकाश कश्यप,राजमंगल,अजय वर्मा खुशनूर ,चिराग,अर्पित कश्यप, आदि उपस्थित रहे।जिला सचिव द्वारा बताया गया कि कल शिविर का समापन व ओपन सत्र का आयोजन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.