New Ad

अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक शुरू, श्री राम मंदिर का नक्शा हुआ पास 

0 258
Audio Player
लखनऊ : अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक बुधवार सुबह से शुरू हो चुकी है। आज सुबह 11:00 बजे से अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि मंदिर के नक्शे को लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक शुरू हुई। इस बैठक में राम मंदिर का नक्शा पास कर दिया गया।अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में 9 विभागों की एनओसी का वेरीफिकेशन हुए। नगर निगम, पर्यावरण, टाउन प्लानर और नजूल सहित सभी विभाग एनओसी को वेरिफाई किया। इसके बाद राम मंदिर का नक्शा पास हो गया।
बोर्ड के अध्यक्ष कमिश्नर एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 274110 वर्ग मीटर के ओपन एरिया और लगभग 13000 वर्ग मीटर के कवर्ड एरिया का नक्शा पास हो गया है। 13000 कवर्ड एरिया में ही राम मंदिर बनेगा। फिलहाल डबलएमेंट शुल्क का कैलकुलेशन जारी है।
बता दें कि राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 2 लाख 74 हजार 110 वर्ग मीटर का नक्शा दाखिल किया था। कुल 2,74,110 वर्ग मीटर क्षेत्र में ओपन एरिया 13,000 वर्ग मीटर है। राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को नक्शे के लिए विकास शुल्क के साथ-साथ अनुरक्षण शुल्क, पर्यवेक्षण और लेबर सेस भी देना होगा। राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को लगभग 5 करोड़ रुपये विकास शुल्क और अन्य शुल्क के रूप में देने होंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.