
कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होने की राह पर
अयोध्या : कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होने की राह पर बढ़ चली है। अक्टूबर माह के बाद इतनी बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नवंबर से फरवरी तक नए संक्रमितों की संख्या में गिरावट आ गई थी, लेकिन मार्च माह बीतते-बीतते ही इसमें फिर से इजाफा हो गया। अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही कोरोना ने छलांग लगा दी है। मंगलवार को जिले में 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। शहर के अधिकांश हिस्सों में नए संक्रमित पाए गए हैं।
वहीं सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 130 हो गई है। महिला चिकित्सालय की कॉलोनी में एक संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना के लिहाज से शहर के साथ-साथ बीकापुर तहसील की स्थिति भी बेहद संवेदनशील हो गई है।कोरोना की बेकाबू हो रही दूसरी लहर की सबसे बड़ी वजह लोगों की ओर से बरती जा रही लापरवाही है। बाजारों में न तो शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है और न ही मास्क पहनने की प्रतिबद्धता नजर आ रही है। लापरवाही के चलते ही कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बड़ी दुकानों से लेकर ठेले-खोमचे तक पर बिना मास्क पहने लोग नजर आ रहे हैं। दो गज की दूरी का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। इसीलिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है।
35 शीशी देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
Audio Playerअयोध्या : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन मे थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 विनय कुमार यादव मय हमराही पुलिस टीम मुखबिर खास की सूचना पर सिडहिर नहर पुलिया के पास से एक नफर अभियुक्त शिव कुमार पुत्र मिश्रीलाल उम्र करीब 26 वर्ष निवासी सिडहिर नरसिंह पुर थाना पूराकलन्दर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से सम्राट ब्रांड लाड्र्स ब्राण्ड की कुल देशी शराब की 35 शीशी बरामद हई । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त शिवकुमार पुत्र मिश्रीलाल निवासी उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 129/21 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यावाही की जा रही है।
रक्तदान शिविर का आयोजन
अयोध्या : सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट अयोध्या के सहादतगंज स्थित मुख्य कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष रामानुज सिंह रामा ने बताया कि 8 अप्रैल को सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया बड़ी संख्या में जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर मृतक शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करें ।
सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष ने बताया विगत 12 वर्षों की भांति इस वर्ष भी निशुल्क जल प्याऊ, मिष्ठान शिविर का आयोजन सहादत गंज स्थित फैजाबाद लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर राहगीरों और जरूरतमंदों एवं बच्चों के लिए किया जाएगा उन्होंने बताया कि धूप से थके हारे लोगों के लिए अपनी सेवा उपलब्ध कराएगा ।बैठक में उपाध्यक्ष जीत बहादुर सिंह महामंत्री सुधा सिंह अमित श्रीवास्तव हेमंत सिंह वरिष्ठ समाजसेवी धर्मपाल पांडेय मौजूद रहे।