लखनऊ :आज पूरी दुनिया की निगाहें अयोध्या पर थम गई हैं। राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण से पहले प्रधानमंत्री ने रामलला के दर्शन किए। एक आम रामभक्त की तरह प्रधानमंत्री ने रामलला के अस्थाई मंदिर के सामने पहुंचते ही दण्डवत प्रणाम किया। प्रधानमंत्री ने श्रीराम की पूजा अर्चना के बाद भूमि पूजन की बेदी पर बैठने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने मंदिर परिसर में पारिजात का पौधा भी लगाया। हिन्दू धर्म में पारिजात का काफी महत्व है।
इससे पहले पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में अयोध्या के वर्तमान राजा और रक्षक हनुमान जी की पूजा अर्चना की। हनुमानगढ़ी में पीएम मोदी को अंगवस्त्र और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री ने हनुमान जी महाराज की आरती करने के बाद सिर झुकाकर आर्शीवाद मांगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी सहित सभी अतिथि कोरोना प्रोटोकाॅल का पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं।
इससे पहले पीएम मोदी का विशेश विमान साकेत विद्यालय में उतरा। जहां से पीएम मोदी ने कार से हनुमान गढ़ी तक का सफर तय किया। आतंकी खतरे को देखते हुए अयोध्या में इस समय भारी सुरक्षा व्यवस्था है