New Ad

ग्राम कैंथी में आयुष आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजन

0

 

 

उरई (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम व कैंथी में दिन बुधवार को आयुष बिभाग उत्तर प्रदेश की योजना(आयुष आपके द्वार) के अंतर्गत निदेशक आयुर्वेदिक सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी जालौन चांदनी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ सत्येंद्र पटेल के मार्ग दर्शन में  राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हरदोई गूजर के तत्वाधान में दिनांक 24 अगस्त 2022 को शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हरदोई गूजर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सत्येंद्र सिंह एवं प्रधान पुरूषोत्तम सिंह ने संयुक्त रूप से शिविर में सर्व प्रथम भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सालय हरदोई गूजर के प्रभारी
चिकित्साधिकारी डॉ सत्येंद्र सिंह  द्वारा 209 रोगियों का परीक्षण किया गया वहीं राजकीय आयुर्वेदिक सिमिरिया के फार्मेशिष्ट इंचार्ज अवधेश कुमार ने  5 से 7 दिन की  निशुल्क औषधियों का बितरण किया गया शिविर में उदर रोग स्वास बातरोग चर्मरोग स्वास ज्वर काय और प्रतिस्याय औऱ स्त्री रोग के रोगों की अधिकता रही वहीं परीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी ने लोगों को संक्रमक रोगों से बचाव के उपाय एवं स्वस्थ परिचर्चा के वारे में  बताया वहीं डेंगू की रोकथाम के लिए आसपास साफ सफाई रखने को कहा एवं उचित आहार के बारे में जानकारियां दीं और संतुलित एवं पोषक आहार लेने के लिए कहा क्योंकि पोषक आहार से शरीर की पाचन प्रक्रिया एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे कई छोटी छोटी बीमारियों से बचा जा सकता है शिविर का सफल संचालन परिपूर्ण करने के दौरान सहयोगी के रूप में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गगन सिंह गांव के आदि ने भरपूर सहयोग किया एवं शिविर में आयुर्वेद विद्या का प्रचार प्रसार किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.