सुलतानपुर : इंडो नेपाल पारकोर चैंपियनशिप 2021 में इंडिया की ओर से काठमांडू नेपाल के बालकुमारी पारकोर काठमांडू में आयोजित प्रतियोगिता में सुल्तानपुर जिले के बघराजपुर निवासी आयुष प्रभात चैरसिया ने केएनआई पीएसएस सुल्तानपुर की तरफ से अपने प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। आयुष इस सफलता का श्रेय बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षिका अपनी माता अनीता चैरसिया वह अपने गुरुजनों को बताया।
29 30 व 31 दिसंबर 2021 को हुई इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर आयुष 3 जनवरी को जब अपने घर वापस पहुंचे तो उनकी उपलब्धियों पर बधाई देने हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी राजेश अग्रहरी, ओम प्रकाश चैरसिया (असिस्टेंट कमिश्नर आबकारी) रमेश कुमार चैरसिया( ए आर ओ सप्लाई विभाग)व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ भदैंया के ब्लॉक अध्यक्ष अंजनी कुमार शर्मा, मंत्री राजकुमार यादव, कोषाध्यक्ष संतोष चैरसिया, शीला देवी, जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव मीना कल्पना वर्मा व शिव कुमारी आदि लोगों ने बधाई व आशीर्वाद देते हुए ऐसे ही अपने प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित करते रहने हेतु प्रोत्साहित किया।