New Ad

बी.ई.ओ. आर.पी.यादव व जैनेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ शपथ समारोह

0

बाराबंकी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को बी.आर.सी बड़ेल के कार्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारियों की अध्यक्षता में चुनाव में मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने शपथ लिया कि ‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस शपथ समारोह में बोलते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि विश्व में भारत जैसे सबसे बडे लोकतंत्र में मतदाता दिवस मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी, जिनकी उम्र 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष हो चुकी हो।

 

इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाते हैं। इसके बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी आर.पी. यादव ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करना हैै। तथा हमारा भारत देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतन्त्र है, इस बात पर हम सबको गर्व है। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्काउट मास्टर राजेन्द्र त्रिपाठी, प्र.अ. वेद प्रकाश श्रीवास्तव, लक्ष्मी सिंह सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ-साथ बी.आर.सी. बड़ेल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.