New Ad

UP में गरज रहा है बाबा का बुलडोजर

0 37

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिलों में लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ योगी सरकार कार्रवाई कर रही है। बुलडोजर चलवाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। संभल, लखनऊ, वाराणसी के बाद अब गाजियाबाद में भारी विरोध के बीच बुलडोजर चलाकर 500 से ज्यादा अवैध झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया। ये झुग्गियां करीब डेढ़ हेक्टेयर जमीन पर कुछ दिन पहले ही बसाई गई थी।
गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 2ए में आवास विकास परिषद की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया था। इसके अलावा मोदीनगर की सुचेतापुरी कॉलोनी में धार्मिक स्थल के सामने सरकारी जमीन पर बने मकान को नगर पालिका परिषद ने ध्वस्त करवा दिया है। जिस व्यक्ति ने मकान बनवाया था, उसे भूमि खाली करने के लिए नोटिस दिया गया।
इससे पहले लखनऊ में भी नगर निगम की टीम ने बुलडोजर चलवाकर कूड़ा बीनने वालों की झुग्गियां तोड़ दी थी। दरअसल इंदिरा नगर के चांदन इलाके के एक प्लॉट पर आठ परिवार झोपड़ी बनाकर रहते थे। ये खुद को असम का रहने वाला बताते थे और लखनऊ में कूड़ा बीनने का काम करते थे। जब इन लोगों को हटाने नगर निगम की टीम पहुंची तो भीड़ ने कर्मचारियों से बदसलूकी की। महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। इसके बाद मेयर सुषमा खर्कवाल के आदेश पर 10 मिनट के भीतर तीन बुलडोजरों ने इनकी झुग्गियां उजाड़ दीं।
वहीं, चंदौसी में कुछ समय पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया। इस दौरान बुलडोजर चलवाकर नाले और सड़क पर बनी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। स्लैब और टिनशेड आदि को हटा दिया गया। इससे पहले बनारस के चांदपुर इलाके में बुलडोजर एक्शन में 100 से अधिक मकान और दुकान जमींदोज किए जा चुके हैं। जेसीबी मशीनों ने सड़क चौड़ीकरण की जद में आए दुकान और मकान ध्वस्तीकरण की शुरुआत की
इसी तरह, ग्रेटर नोएडा में 100 करोड़ में बने अवैध फार्म हाउसों को बुलडोजर चलवाकर गिरा दिया गया है। सिकंदर डूब क्षेत्र में अवैध तरीके से बनाए जा रहे फार्म हाउसों को अभियान चलाकर तोड़ा गया।
गौरतलब है कि संभल जिले में हिंसा के बाद प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया था। सरायतीन इलाके के मुख्य बाजार में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के घरों के बाहर हुए अतिक्रमण को हटाया गया। इसके अलावा और कई सपा नेताओं के मकानों और दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.