New Ad

पुलिस अधीक्षक द्वारा बछरावां पुलिस टीम को किया गया सम्मानित

0

 

रायबरेली। डीएवी स्कूल एनटीपीसी ऊंचाहार में तीन दिवसीय स्काउट गॉइड प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन डीएवी के प्रधानाचार्य डॉ डीके मिश्रा के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें निर्मला देवी ( गॉइड ट्रेनर ) और अमरनाथ ( स्काउट ट्रेनर ) ने छात्र-छात्राओं को स्काउट गॉइड का प्रशिक्षण दिया। प्रथम दिवस में स्काउट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी और छात्र-छात्राओं को स्काउटिंग में यूनिफार्म व झण्डे को फहराने की जानकारी दी गयी। द्वितीय दिवस में फर्स्ट ऐड, स्काउट व्यायाम और विभिन्न प्रकार की गांठे बनाना सिखाया गया। तथा तृतीय दिवस समापन दिवस था जिसमें बच्चों को टेण्ट बनाना व उसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.