New Ad

बड़ा इमामबाड़ा मजहबी जगह है सैकड़ों साल से यहां अजादारी हो रही है। मौलाना कल्बे जवाद

0 141
Audio Player

 

लखनऊ : विश्व विख्यात एवं वरिष्ठ शिया धर्मगुरु एवं इमामे जुमा लखनऊ मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने आज बड़े इमामबाड़े में तय प्रोग्राम के मुताबिक 3 मजलिसों की पहली मजलिस को आज खिताब किया।इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि बड़ा इमामबाड़ा सैकड़ों सालों से एक मजहबी जगह के तौर पर जाना जाता है

यहां पर पिछले 100 सालों से आजादारी होती चली आ रही है। मौलाना ने कहा कि जो प्रशासन के जिम्मेदार ने यह बात कही कि पहले यह जांच करनी होगी कि धार्मिक स्थल है या नहीं है यह शायद उनकी दिमागी संतुलन बिगड़ जाने का सुबूत है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने आज शाम तक लिखित आश्वासन देने का वादा किया था लेकिन अभी तक किसी भी तरह का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है

उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि लिखित आश्वासन नहीं दिया गया कि इमामबाड़ा धार्मिक स्थल है और यहां अजादारी होतीआई है होती रहेगी तो कल से यहां रात के अलावा दिनभर भी प्रोग्राम होंगे और जो जो प्रोग्रामअलग-अलग जगह पर नहीं हो सके वह सब इस मामले के अंदर दिन और रात होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.