New Ad

बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केसरवानी को बदमाशों ने गोली मारी।

0 193
Audio Player

लखनऊ : राजधानी में बदमाशों के हौंसले बुलंद है बुधवार देर शाम थाना विकासनगर क्षेत्र में सर्राफा व्यवसाई को कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी व्यवसाई ने किसी तरह घायल अवस्था में कार चलाकर थाने पहुंच अपनी जान बचाई घायल व्यापारी को देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए आनन फानन में सर्राफा व्यवसाई अभिषेक केसरवानी को ट्रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है वही घटना को अंजाम देकर मौक़े से बदमाश फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है

पूरा मामला विकासनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 7का है जहां बुधवार देर शाम जब बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केसरवानी अपनी पत्नी के साथ ज्वेलरी शो रूम बंद करके घर को जा रहें थें तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने गाड़ी को शो रूम से 150मीटर की दूरी पर रोक दिया बदमाश व्यावसाई को कार से उतारना चाह रहें थें लेकिन अभिषेक नही उतरें तभी बदमाशों ने अभिषेक की ड्राइविंग सीट के पास से उनपर फायर झोंक दिया गोली उनके बाजू में जा लगी जिसके बाद घायल अवस्था में अभिषेक ने गाड़ी भागा कर सीधे थाने पर रोकी पुलिस को पुरी घटना की जानकारी दी गोली लगने की सूचना पुलिस को जैसे ही लगी थाने में हड़कम्प मच गया आनन फानन में अभिषेक केशरवानी को ट्रामा में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद तमाम आलाधीकरी घटना स्थल पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं बदमाश अभी तक फरार हैं वहीं घटना स्थल पर पहुंचे jcp क्राइम निलाब्जा चौधरी ने बताया घटना को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है फ़िलहाल सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर गश्त पर रहने वाली पुलिस क्या कर रही थी जबकी डीजीपी ने कुछ दिनो पहले ही सर्राफा व्यवसाइयों को सुरक्षा देने कि बात कही थी लेकिन बदमाशों ने पॉश इलाके में घटना को अंजाम दिया और फरार होगये अब देखना ये होगा पुलिस बदमाशों को कब पकड़ती है वहीं इस घटना के बाद आभिषेक केसरवानी के पिता ने अभिषेक के सगे चाचा राजेश केसरवानी व अन्य एक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है जिसमे उन्होने बताया कि उनके चाचा व अन्य द्वारा एक हफ्ता पूर्व जमीनी विवाद को लेकर दवाब बनाया गया था व जान से मारने की धमकी दी गयी थी

Leave A Reply

Your email address will not be published.