New Ad

गुलाम अहमद सिद्दीकी की अध्यक्षता में बहाई प्रीमियर लीग 2025(सीजन-7) क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न।

0 1,014

रायबरेली: दिनांक 2/2/2025 को ग्राम व पोस्ट बहाई,

 

 

 

लालगंज, रायबरेली में क्रिकेट टूर्नामेंट बहाई प्रीमियर लीग 2025(सीजन–7) का अंतिम मैच खेला गया। जो विशेषकर नाइट मे कराया गया,

 

 

मैच दो टीमों के बीच हुआ पहली टीम लोहानीपुर रायबरेली और दूसरी टीम सिंह स्पॉटिंग क्लब लालगंज के बीच हुआ,जहां सिंह स्पॉटिंग क्लब ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 15 ओवर में 62 रन का टारगेट दिया जिसको रायबरेली लोहानीपुर टीम ने 8 ओवर में ही 63 रन बनाकर पूरा मैच जीत लिया।

 

जीती हुई टीम को मोहम्मद शाकिब(मीनू) द्वारा 25000 रुपए नगद पुरस्कार और ट्राफी दी। और दूसरी टीम को 11000 हजार का पुरस्कार दिया गया।

मैच में उपस्थित विशेष अतिथि अहमद शिबू (बी०डी०सी० बहाई) ने कहा की क्रिकेट युवाओं को कड़ी मेहनत, समर्पण और टीमवर्क का महत्व सिखाता है। यह खेल अनुशासन और सहकार्य की भावना को भी बढ़ावा देता है। क्रिकेट के माध्यम से युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होते हैं। इस खेल ने भारत को एकजुट करने का कार्य किया है, और भविष्य में भी यह खेल लोगों को उत्साहित करने का एक प्रमुख माध्यम बना रहेगा।

 

कार्यक्रम में कमेटी अध्यक्ष फ़ैजल,उपाध्यक्ष उमैर अली, कोषाअधक्ष मो कैफ,महासचिव मो सैफ(राजा),मो सऊद(शालू), आयेष खान,अरीब सिद्दीकी, आमिर, हारिश,काशिफ,फरहान आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.