New Ad

Bahraich Breaking News

0

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

बहराइच : माह जुलाई 2021 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण अभियान के सफल संचालन के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में अभियान से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिया कि सभी सम्बन्धित अधिकारी शासनादेश का भलि-भांति अध्यन करते हुए विभाग से सम्बन्धित कार्यो की कार्य योजना को अन्तिम रूप प्रदान करते हुए अविलम्ब कार्य योजना के अनुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें जिलाधिकारी डा. चन्द्र ने चिकित्सा स्वास्थ्य, नगर विकास, पंचायती राज, ग्राम विकास, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, चिकित्सा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिचाई, सूचना, उद्यान आदि विभागों द्वारा अभियान के दौरान संचालित की जाने वाली गतिविधियों के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि अपने विभाग से सम्बन्धित कार्य योजनसमयान्तर्गत तैयार कर कार्य योजना में सम्मिलित गतिविधियों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायें। अभियान हेतु बनायी जाने वाली कार्य योजना में प्रत्येक गतिविधियों हेतु निर्धारित लक्ष्यों का उल्लेख अवश्य किया जाय।

उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि विभिन्न रोगों की रोकथाम हेतु विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ कार्यवाही करना आवश्यक है जिसके लिए पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुसार जनपद तथा ब्लाक स्तर पर समन्वय समितियों का गठन कर नियमित अन्तराल पर विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्य का निष्पादन तथा जनपद में विभिन्न रोगों की स्थिति की समीक्षा हेतु इन गतिविधियों की बैठक की जाय। माह मार्च 2021 के अभियान की भांति जुलाई 2021 में संचालित होने वाले दस्तक अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रत्येक मकान पर छय रोग से संभावित रोगियो के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेगी तथा छय रोग के लक्षणों वाले किसी की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम पता व मोबाइल नम्बर सहित सम्पूर्ण विवरण अंकित कर ब्लाक मुख्यालय पर उपलब्ध करायी जाय।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अपने विभाग से सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर अभियान के सफल संचालत हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर दें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि तत्काल ब्लाक स्तरीय बैठके आयोजित कर अभियान के दौरान संचालित होने वाली गतिविधियों से सभी सम्बन्धित को अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर दिया जाय। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये गये कि अधिक से अधिक मच्छर रोगी पौधे रोपित किये जाय और इस प्रकार के पौधे रोपित करने के लिए आम जन में जागरूकता लाये जाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाय।

इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. अनिल के. साहनी, सीएमएस डा. ओपी पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, बीएसए उदयराज, ईओ नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, नगर पंचायत रिसिया शैलेन्द्र मिश्रा, डीएचओ पारसनाथ, जिला कृषि रक्षा अधिकारी आर. डी. वर्मा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण ए.के. गौतम, एसीएमओ डा जयन्त कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

कम प्रगति वाले सूचकांकों में अपेक्षित सुधार लाये जाने के दिये निर्देश

बहराइच  : जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने शुक्रवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में नीति आयोग द्वारा आकांक्षात्मक जनपदों के लिए निर्धारित सूचकांको स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जलसंसाधन, आधारभूत संरचना, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन सूचकांको में प्रगति संतोषजनक नहीं है। प्रगति बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार कर प्रगति में अपेक्षित सुधार लाया जाय।  बैठक के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाय। साथ ही बीएचएसएनडी दिवसों का प्रभावी संचालन किया जाय। इसके अलावा क्षयरोग के मरीजों के चिन्हाकन में भी तेजी लायी जाय। शिक्षा सेक्टर की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि माध्यमिक विद्यालयों विद्युतीकरण का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाय। कृषि एवं जलसंसाधान सेक्टर की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि सूक्ष्म सिचाई के क्षेत्रफल को बढ़ावा दिया जाय तथा क्राप इंसोरेन्श का भुगतान भी समय से सुनिश्चित कराया जाय। साथ ही शत प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण भी किया जाय।

कौशल विकास की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि अधिक से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोड़ा जाय। इसके अलावा अन्य सूचकांकों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक के दौरान के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, बीएसए उदयराज, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सौरभ सुमन, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, जिला अर्थसंख्या अधिकारी अर्चना सिंह, एडीएसटीओ राजेन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर आयोजित होगी विभिन्न प्रतियोगिता

बहराइच : प्रभारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. अशोक कुमार गुलशन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021 को योग दिवस चैलेन्ज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभाग में भाग लेने के लिए आयुष कवच एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर यदि पहले से डाउनलोड है तो उसे अपडेट कर पार्टीसिपेट इन योगा डे चैलेन्ज पर क्लिक कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। उन्होनें बताया कि वीडियो कान्टेस्ट, योगा आर्ट एवं लाइव क्यूजप्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। वीडियो कान्टेस्ट में अपने गु्रप का चयन करते हुए 2 से 4 मिनट का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया के पेज फेसबुक, यूट्यूब, टियूटर पर अपलोड करें।

अपलोड करते हुए वी बिथ योग, वी एट होम, योगा विथ सीएम योगी, योगा विथ आयूष यूपी एवं आईडीवाई 2021 हैज टैग का प्रयोग कर आयुष कवच एप पर अथवा आयुष यूपी डाट इन पर रजिस्ट्रेशन कराकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते है। इसी प्रकार योगा आर्ट में भी वीडियो कान्टेक्ट की भांति कार्यवाही करें। डा. गुलशन ने बताया कि योग क्यूज 21 जून 2021 को अपरान्ह 01 बजे से 01ः30 बजे तक आयुष कवच एप पर आयोजित होगी इसके लिए योग क्यूज में रजिस्ट्रेशन कराकर रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त करना होगा।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण 20 जून से

 

बहराइच : जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अन्तर्गत जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के लाभार्थियों को नियमित खाद्यान्न का वितरण माह जून 2021 की 20 तारीख से 30 तारीख तक किया जायेगा। वितरण अवधि में उचित दर दुकानें प्रातः 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेगी। उन्होनें बताया कि वितरण में अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को प्रति राशन कार्ड 20 किलो.ग्रा. गेहू एवं 15 किलो.ग्रा. चावल कुल 35 कि.ग्रा. खाद्यान्न तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों को प्रति यूनिट (03 किग्रा. गेहू तथा 02 किग्रा. चावल) कुल 05 किग्रा. निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा।

अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। वितरण अवधि में प्रत्येक अन्त्योदय कार्ड धारक को प्रति राशन कार्ड 03 किग्रा. चीनी का वितरण भी किया जायेगा परन्तु चीनी का वितरण सशुल्क किया जायेगा। जिसके लिए अन्त्योदय कार्ड धारक को 18 रू. प्रति किलो की दर से उचित दर विके्रता को भुगतान करना होगा। वितरण कार्य ई-पास मशीन द्वारा आधार प्रमाण्ीकरण के माध्यम से किया जायेगा। ऐसे लाभार्थी जिनका अंगूठा ई पास मशीन पर किसी तकनीकी कारण से मैच नही होता है अर्थात् आधार प्रमाणीकरण की प्रकिया पूर्ण नहीं हो पाती है उन्हें माह जून की 30 तारीख को मोबाइल ओटीपी वैरीफिकेशन के माध्यम से वितरण किया जायेगा। वितरण के समय कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाय।

Leave A Reply

Your email address will not be published.