New Ad

बहराइच एक हफ्ते के अंदर करा सकते हैं महिला नसबंदी :अनुराग वर्मा

0 38

बहराइच: परिवार नियोजन नोडल अधिकारी डॉ अनुराग वर्मा के अनुसार प्रसव के 7 दिन के अंदर, गर्भपात के तुरंत बाद या 7 दिन के अंदर व  माहवारी शुरू होने के 7 दिन के अंदर महिला नसबंदी करवायी जा सकती है। यह नसबंदी तभी सफल मानी जाती है जब ऑपरेशन के एक माह बाद महिला को माहवारी आ जाय या गर्भ की जांच निगेटिव हो। महिला नसबंदी के लिए लाभार्थी को 2000 रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है इसके लिए महिला का आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक बैंक पसबुक होना अनिवार्य है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.