New Ad

बहुजन मुक्ति के कार्यकर्ताओं ने बढ़ते महंगाई को लेकर किया सड़क जाम

0

मेंहदावल : बांसी मार्ग पर स्थित निघुरी चौराहे पर बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया तथा भारत बंद के समर्थन में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने भारत बंद के समर्थन में सड़क जाम कर दिया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई इसके बाद जिलाध्यक्ष उदयराज विद्यार्थी ने कहा कि सरकार का मंहगाई पर कोई काबू नहीं है लगातार डीजल,पेट्रोल गैस सिलेंडर, खाद्य व अन्य सामग्री के दाम बढ़ रहे है भ्रष्टाचार की सीमा पार हो गई है लेकिन सरकार पर कोई लगाम नहीं है किसानों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है

जिसके लिए भारत बंद के समर्थन में सभी दुकानों को बंद करके विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । इस दौरान आधा दर्जन पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया। निघुरी,गोईठहां,सांथा,गनवरिया में रैली निकालने के बाद जिला मुख्यालय पर विरोध रैली निकाली गई वहां पर तहसील से बैंक चौराहा, गोला बाजार,समय माता मंदिर होते हुए मेंहदावल चौक तक सभी दुकानों को बंद कराया गया जिसका सभी ने समर्थन किया । इस दौरान सूर्यभान चौरसिया, छबिलाल पटेल,गुलाम जिलानी,आनंद कुमार गौतम,हरिश्चंद्र भाष्कर,हरिराम कांदू,सनमान चौरसिया, हरि प्रसाद गौतम,राहुल मद्धेशिया, शिव कुमार, बलिराम, सत्यदेव,विरेन्द्र राय,फूलदेव यादव,राम शंकर समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.