New Ad

बलिया पत्रकार मर्डर केस : सीएम योगी आदित्यनाथ ने रतन सिंह के परिजनों को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की

0 178

 

Audio Player

उत्तर प्रदेश  : में बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक निजी हिंदी टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदार फेफना थाना से करीब 500 मीटर दूर पर हुई। इस मामले में पुलिस ने अबतक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार रतन सिंह की हत्या मामले में संज्ञान लिया है। यूपी के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री इस मामले में अपनी संवेदना व्यक्त की है और यह भी निर्देश दिया है कि आरोपियों के खिलाफ हर संभव कार्रवाई की जाए। इसके अलावा सीएम ने रतन के परिवार वालों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
वहीं, इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि कई अन्य की तालाश कर रही है। आजमगढ़ के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि मौके से तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य की तलाश चल रही है। उन्होंने बताया कि मृतक एक पत्रकार था लेकिन इस घटना में पत्रकारिता से संबंधित कोई भी बात शामिल नहीं है। यह पूरी तरह से दो पक्षों के बीच जमीन विवाद के बारे में है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.