कानपुर : वकीलों के दो गुटों के बीच हुई फायरिंग की घटना का संज्ञान लेकर बार एसोसिएशन ने कचहरी परिसर में असलहे लाने पर रोक लगा दी है। साथ ही ऐसी घटनाओं को रोकने की रणनीति बनाने पर विचार किया जा रहा है।
बार एसोसिएशन के महामंत्री ने बताया कि सोमवार को घटना के बाद बार एसोसिएशन में पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई। तय हुआ है कि अब कोई भी असलहा के साथ कचहरी में प्रवेश नहीं कर पाएगा। एसपी पूर्वी शिवाजी ने बताया कि पदाधिकारियों के साथ इस पर बात हुई है। उधर अधिवक्ताओं का मानना है कहीं जमीनों को लेकर हो रहे कब्जे और उनका विवाद खूनी न बन जाए। कचहरी परिसर में हथियारों को लाने पर प्रतिबंध हइसके बाद भी लोग हथियार लेकर आते हैं। वही कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि अधिवक्ता धर्मेंद्र की तहरीर पर मवैया निवासी आरोपित एचपी सिंह व उनके चार साथियों के खिलाफ में गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।