New Ad

बैंक ऑफ इंडिया सिद्धौर के बैंक मित्र की खुली पोल

0 139

 

किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बैंक के खिलाफ खोला मोर्चा

बाराबंकी :  भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बैंक ऑफ इंडिया सिद्धौर की भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए धरने पर बैठ गए प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मित्र श्रवण कुमार ने लोगों को फर्जी जमा रसीद देकर किसानों की खून पसीने की कमाई को डकार गया, फिलहाल इस संबंध में अधिकारी कर्मचारियों को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पत्र लिखकर मामले को अवगत करा दिया गया था लेकिन अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई इसी को लेकर ठगी का शिकार हुए किसानों के पक्ष में किसान नेताओं ने मोर्चा खोल दिया, हौसला प्रसाद किसान नेता ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए कहा कि बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिद्धौर के अधिकारी कर्मचारी पूरी तरीके से बेलगाम हो चुके हैं

किसानों का शोषण लगातार करते चले आए हैं और किसानों के साथ अभद्रता भी किया करते हैं जिसको लेकर धरने पर बैठे हैं जब तक कोई सक्षम अधिकारी नहीं आएगा तब तक ऐसे ही धरना चलता रहेगा, भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष रणविजय सिंह कहते हैं कि किसानों के साथ कतई शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिस प्रकार से किसानों को बेवकूफ बनाकर उनकी खून पसीने की कमाई पर डाका डाला गया वह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हम लोग लगातार किसानों के पक्ष में संघर्ष करते चले आए हैं धरना प्रदर्शन तभी समाप्त होगा जब तक कोई सक्षम अधिकारी आकर उचित आश्वासन नहीं देता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.