New Ad

60 प्रतिशत तक ऋण जमा करायें बैंकर्स-शिवकान्त

डीएलआरसी की तृतीय त्रैमासिक बैठक में दिए अधीनस्थों को निर्देश

0 30

उरई। अग्रणी जिला प्रबंधक संदीप सिन्हा, मुख्य प्रबंधक द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष 2022-23 के तृतीय त्रैमास दिसम्बर 2022 की डी0एल0आर0सी0 की बैठक का आयोजन रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन उरई में किया गया। परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न की गयी। बैठक मे प्रमुख रुप से, आर.बी.आई से अग्रणी जिला अधिकारी शिव सिंह अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक उपायुक्त जिला उघोग केन्द्र एवं लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी व सभी बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहे। समस्त बैंक को निर्देश दिये कि जिले के ऋण-जमा अनुपात को 52.27 प्रतिशत से राष्ट्रीय मानक के ऋण-जमा अनुपात 60 प्रतिशत तक लाने की आवश्यकता है इसके लिये समस्त बैंक इसकी बनाकर योजना बनाकर जिलाधिकारी कार्यालय मे प्रस्तुत करने के लिये निर्देश दिये।
बैठक मे आर.बी.आई. से जिला अग्रणी अधिकारी शिव सिंह अधिकारी ने बताया कि बैंके ऋण योजनाओ की फाइलें किसी गलत आधार पर वापिस न करे अपितु ऋण पत्रावलियो के वापिस करने का निर्णय बैंक के नियमानुसार होना चाहिये। इसके अतिरिक्त अधिकारी ने समस्त बैंको के जिला समन्वयको को निर्देश दिये वे जिला स्तरीय बैंठक के होने से पहले अपनी समस्त बैंको की शाखायो से साथ बैठक कर ले ताकि जिला स्तर बैठक मे कोई ठोस जबाव दे पाये। उन्होंने कहा कि पशुपालन एवं मत्सय पालन के क्षेत्र मे विशेष रुप से ध्यान देने की आवश्यकता है एवं इसके अंतर्गत अग्रणी जिला अधिकारी, मत्स्य पालन अधिकारी एवं समस्त बैंको के निर्देश दिये कि इस योजनांर्गत स्वयं सहायत समूह की महिलायो को प्राथमिकता दे ताकि इस क्षेत्र ग्रामीण महिलाये बढ़-चढ़ हिस्सा लें सके। अग्रणी जिला प्रबंधक सिन्हा ने समस्त बैंको को बताया के.बी.आई.बी अंतर्गत-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोउद्योग रोजगार योजना एवं माटीकला मे ऋप प्रवाह बढाने की आवश्यकता है ताकि इस योजना के अंतर्गत लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकें। जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार ने पी0एम0 फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज योजना के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला एवं एवं इस योजनागर्त समस्त बैंको के जिला समन्वयको को लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निर्देश दिये।
जिला अग्रणी प्रबंधक बताया कि एन.आर.एल.एम. मेे सी.सी.एल. की लिंकेज को बढाने के लिये आर्यवर्त बैंक 20 से लेकर 30 जनवरी तक विभिन्न केन्द्रो पर कैम्प का आयोजन करेगी ताकि इस योजना अंतर्गत लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। समस्त बैंको नोडल अधिकारी/जिला समन्वयक को निर्देश दिये कि पं दीनदयाल अंत्योदय योजना (एन.यू.एल.एम.),पी.एम. स्वानिधि, एन.आर.एल.एम. सीसीएल, एन.यू.एल.एम., एम.वाई.एस.बाई., एवं ओ.डी.ओ.पी. मे अभियान चलाकर ऋण प्रकरण को निस्तारित करने की आवश्यकता ताकि बैंको मे ज्यादा प्रकरण लम्बित न हो।
इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी, जिला समन्वयक इफको टोकयो, पी.ओ. डूडा एवं जिला अग्रणी कार्यालय से अविनेश गोयल उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.