New Ad

ऋण पत्रावलियों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करायें बैंक: जिलाधिकारी

0

 

बहराइच । बैंको की जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि एनआरएलएम सहित अन्य विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं से सम्बन्धित ऋण पत्रावलियों का समय से निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों एवं बैंको के साथ अलग से बैठक आयोजित की जाय। उन्होंने बैंको को निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों द्वारा प्रेषित ऋण पत्रावलियों को समय से निस्तारण किया जाय ताकि लाभार्थी अपना रोजगार शुरू कर सके। पत्रावलियों के निस्तारण में यदि किसी प्रकार की समस्या है तो सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए समस्या का तत्काल निदान कराकर समय से पत्रावलियों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।
बैठक के दौरान विधायक पयागपुर ने सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा लोन, अटल पेंशन इत्यादि योजनाओं से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी, योजना की पात्रता इत्यादि से सम्बन्धित विवरणों के सूचना पट्ट बैंक शाखाओं के सामने स्थापित किये जायें। अग्रणी जिला प्रबन्धक अमित गौरव ने बताया कि जनपद बहराइच का माह अगस्त 2022 का ऋण जमानुपात 71.74 प्रतिशत है जो भारतीय रिजर्व बैंक के मानक 60 प्रतिशत से अधिक है इस पर डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा बैंकों की सराहना करते हुए इसी स्तर को बनाये रखने के साथ-साथ और बढ़ाये जाने के लिए प्रेरित किया गया। एलडीएम द्वारा यह बताये जाने पर कि बैंकों द्वारा समय से डाटा उपलब्ध न कराये जाने के कारण डाटा में विसंगतियां होने की संभावना बनी रहती है। डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी बैंकों के ज़िला समन्वयकों को निर्देश दिया कि समय से एलडीएम को डाटा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
वित्तीय समावेशन के संकेतों पर चर्चा के दौरान मुद्रा ऋण की कम प्रगति पर असंतोष प्रकट करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि सभी बैंक प्रगति में अपेक्षित सुधार लाएं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में स्टेट बेस्ट के सापेक्ष हुई प्रगति की प्रशंसा करते हुए आधार सीडिंग की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रगति में तत्काल सुधार लाये जाने का निर्देश दिया। बैठक में मौजूद विभिन्न अधिरकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि ऋण पत्रावलियों की स्वीकृति में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है। डीएम डॉ. चन्द्र ने इस स्थिति पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि ऋण पत्रावलियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। बैठक के अन्त में एलडीएम श्री गौरव ने सभी उपस्थित के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर एम.एलसी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, भारतीयय रिजर्व बैंक अधिकारी शिवानी कुमकुम, डीडीओ महेन्द्र कुमार, डीडीएम नाबार्ड एम.पी. बरनवाल, अपर शोध अधिकारी संस्थागत वित्त जय गोविन्द प्रसाद, उपायुक्त स्वतः रोजगार के.डी. गोस्वामी अन्य सम्बन्धित अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.