मसौली बाराबंकी: विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते बांसा-सफदरगंज मार्ग से गोड़वा गांव जाने वाली पक्की सड़क पर दो माह से बने मौत के कुँए को सही न कराये जाने से कई गाँवो के लोगो को आवागमन में काफी दिक्कते होती है। जान को जोखिम में डालकर मौत के कुँए से गुजरने वाले साईकिल एव बॉइक सवार आये दिन चोटहिल हो रहे है। बताते चलें कि सफदरगंज बासा मार्ग से गोढवा ग्वारी गांव जाने वाले मार्ग पर जंगल के बीचोंबीच से निकली गाड़ी नदी की पुलिया दो माह पूर्व बारिश में धस गयी जिससे करीब 10 फीट गहरे एव 8 फीट चैडा जानलेवा गड्ढा बन गया है जिसे देखकर मौत का कुआँ कहा जाय तो गलत नही होगा। जंगल के बीचोबीच से स्थित गोढवा ग्वारी गांव की ओर जाने वाली पक्की सड़क का निर्माण 15 वर्ष पूर्व गोढवा ग्वारी निवासी इन्जीनियर आर एस वर्मा के अथक प्रयास से हुआ था परन्तु विभागीय लापरवाही के चलते आज तक उक्त सड़क की मरम्मत नही हुई है
जिससे सड़क की हालात भी दयनीय स्थित में है। जबकि गुरेला, गोढवा ,बेहटा, जकरिया मीरापुर, बसन्तपुर सहित कई गाँवो के ग्रामीणों का उक्त सड़क सुगम मार्ग है। इसके अलावा सफदरगंज रेलवे स्टेशन के आलावा साप्ताहिक बाजार में लोगो के लिए निकटवर्ती रास्ता है जिससे उक्त मार्ग पर हमेशा राहगीरों एव निजी वाहनों का आवागमन बना रहता है जो टूटी पुलिया के कारण आवागमन बाधित है। विभाग ने आवागमन को बाधित करते हुए सड़क के दोनों ओर दीवारें तो बना दी है परन्तु पुलिया का निर्माण कब होगा जिससे कन्नी काट रहे है। ग्रामीण राम किशोर, राम जानकी यादव, देशराज, दिनेश कुमार, ओम प्रकाश वर्मा ,सुरेश चन्द्र वर्मा, रमेश वर्मा आदि लोगों ने विभाग द्वारा मार्ग और पुलिया का दुरुस्ती करवाने की मांग की है।