New Ad

Barabanki Breaking News

0 132

लालजी टंडन की धमनियों में बहता था राष्ट्रवाद: राजनाथ

बाराबंकी :  लालजी टंडन की धमनियों में राष्ट्रवाद बहता था। उनके जीवन का ध्येय जनसेवा था। उनका जन्मदिन हमेशा सादगी और उत्सवधर्मिता के साथ मनाया जाता था। यह पहला मौका है जब लालजी टंडन हमारे बीच नहीं है। पिछले पांच दशकों की मुलाकात और उनके साथ बिताया एक-एक क्षण आज भी अविस्मणीय है। यह बात पूर्व राज्यपाल स्व. लालजी टंडन की 86वीं जयन्ती पर गांधी भवन में आयोजित स्मृति सभा की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने कही। श्री शर्मा ने बताया कि स्व. टंडन जी ईमानदारी, सादगी, विनम्रता और वैचारिक प्रतिबद्धता की अनूठी मिसाल थे। 12 अप्रैल, 1935 को लखनऊ में जन्मंे लालजी टंडन अजीवन जन संघर्षों से जुड़े रहे। लालजी टंडन लखनवी तहजीब की जिन्दा मिसाल थे। वह साम्प्रदायिक राजनीति के विरोधी थे।

अटल बिहारी बाजपेयी के बाद लखनऊ में उनकी राजनीतिक विरासत लालजी टंडन ने ही संभाली थी। श्री शर्मा ने कहा कि लालजी टंडन गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट की गतिविधियों से जुड़े थे। वह गांधी जयन्ती के कार्यक्रम तथा भारत, पाक, बांग्लादेश का महासंघ बनाओं सम्मेलनों में आते रहे हैं। मेरा उनका दलीय संबंध नहीं रहा लेकिन व्यक्तिगत संबंधों के निर्वाहन में उनका कोई सानी नहीं था। लालजी टंडन कृत पुस्तक ‘अनकहा लखनऊ’ की पुस्तक चर्चा सिर्फ बाराबंकी में हुई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व कुलपति एस.पी सिंह ने की थी। सभासद देवेन्द्र प्रताप सिंह ‘ज्ञानू’ ने कहा कि लालजी टण्डन राजनेता नहीं जननेता थे। उन्होंने एक शानदार राजनैतिक जीवन जिया। उनके मिलनसार एवं सरल स्वभाव से कार्यकर्ता हमेशा प्रसन्न रहते थे। लालजी टंडन जमीनी नेता थे। शायद इसीलिए जीवन भर जमीन से जुड़े रहे। राजनीति में सभासद से संसद और राजभवन तक का सफर तय करने वाले लालजी टंडन का जीवन सरलता की मिसाल था। समाजसेवी विनय कुमार सिंह ने कहा कि लालजी टंडन सेक्यूलर विचारधारा के व्यक्ति थे। टंडन जी लखनऊ को नई पहचान दी। उनक निधन से स्वच्छ राजनीति और ईमानदार राजनेता की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। सभा का संचालन पाटेश्वरी प्रसाद ने किया। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्व. लालजी टंडन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मृत्यंजय शर्मा, अनुपम सिंह राठौर, जमील उर रहमान, सत्यवान वर्मा, संजय सिंह, रामू वर्मा, मनीष , तौफीक अहमद, पी.के सिंह, संतोष शुक्ला, आसिफ हुसैन, कपिल सिंह यादव, राजेश सिंह, कामता प्रसाद वर्मा, राजेश यादव, नीरज दूबे सहित कई लोग मौजूद रहे।

कोविड-19 की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक


बाराबंकी :  जिलाधिकारी डाॅ. आदर्श सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में कोविड-19 की रोकथाम हेतु बैठक आहूत हुई। बैठक के दौरान कोविड-19 से बचाव, रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ ही अपेक्षित सावधानियों के विषय में चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 पाॅजिटिव पाये जाने वाले लोगों से सर्विलांस टीम द्वारा घर-घर जाकर विस्तार से जानकारी ली जायेगी तथा पाॅजिटिव पाये जाने वाले एरिया में सैनेटाइजेशन का कार्य तत्काल पूरा किया जायेगा। जो व्यक्ति कोविड-19 जाॅच के उपरान्त पाॅजिटिव आते है इस स्थिति में तत्काल सम्बन्धित को सूचना देते हुए होम क्वारंटाइन हो जाये। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि जिस वार्ड में कोरोना पाॅजिटिव केस अत्यधिक पाये जा रहे है, वहाॅ पर काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रिर्पोट प्रस्तुत की जाये। कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन न करने पर कठोर कार्यवाही भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति के माध्ंयम से कोविड-19 के केसों की सूची प्रतिदिन उपलब्ध करायी जाये। ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 केसों की स्थिति में एम्बुलेंस व वेटिंलेटर, सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील रहे। जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना एवं क्रियान्वयन के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकारी सभी विभाग या सम्बद्ध संस्थाओं के प्रत्येक स्तर के ऐसे कार्यालयों में जहां काफी सख्ंया में कर्मचारियों एवं जनता का आना-जाना हो, कोविड हेल्प डेस्क अवश्य स्थापित किया जाए। हेल्प डेस्क पर तैनात किये जाने वाले कर्मचारियों को कोविड-19 के लिए अपेक्षित सामान्य जानकारी से भिज्ञ किया जायेगा। उन्हांेने सभी को निर्देशित किया कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी अभय पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. बी.के.एस. चैहान, सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण


बाराबंकी : जिलाधिकारी डाॅ. आदर्श सिंह ने मेयो मेडिकल काॅलेज तथा हिन्द मेडिकल काॅलेज में कोविड-19 महामारी बीमारी की रोकथाम व बचाव हेतु हास्पिटल में व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आक्सीजन सिलेन्डर, आॅक्सीजन सप्लाई, स्टाफ की उपलब्धता, मास्क, टेस्टिंग, वेटिंलेटर, पीपीई किट, अत्यधिक बेड्स की उपलब्धता की गहनता से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान डाक्टर्स व स्टाफ को निर्देश दिया कि कोविड-19 के बढ़ते केसों को ध्यान में रखते हुए सतर्कता आवश्यक है। इस हेतु पीपीई किट, मास्क व सैनेटाइजर का प्रत्येक दशा में इस्तेमाल किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा हास्पिटल में मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं उत्पन्न होनी चाहिए। समस्त मेडिकल स्टाफ सहित सारी सुविधाएं मरीजों के लिए मुहैया कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर में किस भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमित भर्ती रोगियों के उपचार आदि की जानकारी की। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने कहा कि यदि सम्बन्धित मेडिकल कालेजों में सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा की आवश्यकता है तो तत्काल सूचना दी जाये, जिससे पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किया जा सके।

जीवन नहीं है खोना, लगवा के टीका हराना है कोरोना: राजू भैया
कोरोना के विरुद्ध जन जागरण अभियान में जुटे सामाजिक कार्यकर्ता ने टीकाकरण के पश्चात की अपील

हैदरगढ़ बाराबंकी :  जीवन अमूल्य है। जीवन बड़ा सलोना है। फिर लापरवाही के चलते जीवन को खो देने की लकीर क्यों खींचना। हम सभी को टीकाकरण कराना चाहिए और कोरोना महामारी को हराना चाहिए। उक्त बात सामाजिक कार्यकर्ता व कलमकार कृष्ण कुमार द्विवेदी ष्राजू भैया,, ने आज हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड का टीकाकरण कराने के बाद कहीं। सामाजिक कार्यकर्ता राजू भैया ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में तभी जीता जा सकता है जब प्रति व्यक्ति इससे लड़ने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि सभी 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को तत्काल टीकाकरण कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि घर से निकलने पर मास्क लगाना जरूरी है। सामाजिक दूरी के नियमों का पालन भी जरूरी है। यह बात सभी को ध्यान में रखनी चाहिए। राजू भैया ने कहा की कोरोना को लेकर निम्न अथवा सतही स्तर की सोच से दूर रहना चाहिए। यह बीमारी है। यह ना जाति देखती है ना धर्म देखती है और ना ही राजनीतिक दल देखती है। जिसको भी अपनी चपेट में लेती है उसका जीवन खतरे में पड़ जाता है। श्री भैया ने कहा कि पूर्व के साल में पूरे देशवासियों ने इस बीमारी से जोरदार युद्ध किया था और उसमें कोरोना को मुंह की खानी पड़ी थी। इस वर्ष इस बीमारी ने फिर से बवंडर मचाना प्रारंभ कर रखा है। राजू भैया ने अपील की है कि कोरोना का टीकाकरण कराने में लोग बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। उन्होंने कहा कि इसका शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं है। यह हमारे शरीर को कोरोना से लड़ने के लायक बनाता है और हमें गर्व है कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने इस वैक्सीन की खोज की जिससे आज पूरी दुनिया प्रयोग में ला रही है ।राजू भैया ने टीकाकरण अभियान में लगे स्वास्थ्य कर्मियों खासकर पूजा जी,हर्षिका बाजपेई ,विनोद कुमार आदि का आभार व्यक्त किया। सनद हो कि बीते लगभग सवा साल से सामाजिक कार्यकर्ता राजू भैया कोरोना के विरुद्ध लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं। श्री भैया अवधी भाषा में लोगों से सोशल मीडिया पर बातचीत करके एवं अपने स्वरचित गीतों के माध्यम से लोगों में कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता पैदा कर रहे हैं ।उन्हें अब तक कई बार इसके लिए सम्मानित भी किया जा चुका है।

कई युवाओं ने थामा सपा का दामन

 

बाराबंकी : समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन अध्यक्षता में आहूत की गई। इस दौरान युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन ने कहा आज जो युवा साथी भाजपा छोड़कर सपा की सदस्यता लिए हैं इन सभी युवाओं ने सन् 2022 के होने वाले विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को बहुमत दिलाने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाने के लिए बूथस्तर तक सक्रिय रूप से काम करने का संकल्प दोहराया है। आगे जिलाध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन ने कहा भाजपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल सभी युवा नेताओं तथा उनके साथ आए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया तथा उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा पार्टी को इनके आने से मजबूती मिलेगी। भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से अमित शाह, शुभम ठकराल ,अशोक वर्मा, विकास पाल, रंजीत वर्मा, सुरेंद्र कुमार, इम्तियाज, शैलेश कुमार ,शिवम तिवारी, मोहम्मद सैफ, मुकेश कुमार आज सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर मुख्य रूप से आकाश यादव, राजू यादव, जावेद अंसारी, समीर सिंह पटेल, दीपक रावत, संदीप वर्मा, मिर्जा अमर बेग, करण मिश्रा, अवधेश चैधरी, सरयू प्रसाद गुप्ता, संस्कार जैन मोनू, धर्मपाल यादव, शिवम तिवारी, विमल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

असंतुलित कार खाई में गिरी, आधा दर्जन जख्मी


मसौली, बाराबंकी :  सोमवार को प्रातः बाराबंकी-बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहराईच जा रही कार असंतुलित होकर डुबकी के निकट खाई में जा गिरी जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने सीएचसी बड़ागांव में घायलों को भर्ती कराया। मसौली पुलिस के अनुसार जनपद बहराईच के ग्राम मीरगंज निवासी तम्मार अली अपने परिवार के साथ लखनऊ से अपने घर लौट रहे थे कि सोमवार की सुबह डुबकी के निकट पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी जिसमें कार सवार तम्मार अली ,बेबी रानी ,फैसल , रोजी ,सुजीत व नुजान घायल हो गये।सूचना पर तत्काल थाना मसौली प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तम्मार अली और पत्नी बेबी रानी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.