New Ad

Barabanki Breaking News

0

बाराबंकी शहर इलाके में स्थित एक कोविड अस्पताल में शर्मनाक हरकत सामने आई

बाराबंकी :  शहर इलाके में स्थित एक कोविड अस्पताल में शर्मनाक हरकत सामने आई है। यहां भर्ती मरीजों की मौत के बाद कर्मचारी उनके मोबाइल फोन चोरी कर लेते थे। इस मामले की जानकारी पर पुलिस ने अस्पताल के दो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि मंदार पुराणिक निवासी विनीत खंड थाना गोमतीनगर लखनऊ ने शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दिया कि उन्होंने अपनी पत्नी को कोविड-19 के इलाज के लिए मेयो हास्पिटल में बीते 13 अप्रैल को भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान 24 अप्रैल को उनकी मृत्यु हो गयी और मेयो हास्पिटल से प्राप्त उनके सामान से उनका मोबाइल फोन नहीं मिला। इसी तरह बीते 22 अप्रैल को लखनऊ निवासिनी एक महिला द्वारा ई-एफआईआर के माध्यम से सूचना दी गयी कि बीते 14 अप्रैल को अपने पति को कोविड-19 के इलाज के लिए मेयो हास्पिटल बाराबंकी में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 17 अप्रैल को उनकी मृत्यु हो गयी और मेयो हास्पिटल से प्राप्त उनके सामान में मेरे पति का मोबाइल फोन नहीं मिला। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। एसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस टीम ने जांच कर दो आरोपी रंजना पत्नी कमलेश निवासी विद्यानगर थाना टिकैतनगर व उमेश निवासी पलिया मसूदपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह मेयो हॉस्पिटल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। कोविड के आईसीयू वार्ड में भर्ती होने वाले मरीज अपने परिजनों से बात करने के लिए मोबाइल को चार्जिंग पर लगाने के लिए दिये थे जिसको एक व दो बार हम लोगों ने चार्जिंग पर लगा दिया था। इस बीच मरीज की मृत्यु हो जाने के पश्चात मृतकों का अन्य सामान परिजनों को वापस कर दिया था लेकिन उनका मोबाइल फोन चोरी करके अपने पास रख लिया था और बाद में उसे घर लेकर चले गए। मेयो अस्पताल में कर्मचारियों की इस हरकत की हर कोई निंदा कर रहा है। वहीं जिला प्रशासन से अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है़।

जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में इनको मिली जीत

बाराबंकी :  जिला पंचायत की घोषित 57 सीटों में से भाजपा को 11, सपा को 11, निर्दलीय को 30 और बसपा को तीन सीट मिली है। जबकि दो सीटों का परिणाम अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इस चुनाव में फतेहपुर पंचम से भाजपा की गीता देवी, सूरतगंज द्वितीय से रामादेवी, चतुर्थ से अंजली सिंह, निंदूरा चतुर्थ से राजरानी रावत, बंकी प्रथम से डॉ. अवधेश वर्मा, बंकी द्वितीय से राजवंती यादव, हैदरगढ़ द्वितीय से नीतू सिंह, चतुर्थ से अनीता देवी और बनीकोडर प्रथम से भाजपा के अभिषेक वर्मा, मसौली तृतीय से राम सिंह भुल्लन, रामनगर प्रथम से रामसिंह यादव और द्वितीय से ललित वर्मा ने जीत दर्ज की।इसी तरह फतेहपुर प्रथम से सपा की साजिदा मैकून, तृतीय से आरती देवी, निंदूरा प्रथम से अशफाक, तृतीय से मो. हारुन, बंकी द्वितीय से राजवंती यादव, सिरौलीगौसपुर द्वितीय से मो. अहमद शंहशाह, त्रिवेदीगंज द्वितीय से शिवकला, सिद्धौर चतुर्थ से रामसागर रावत पूर्व सांसद, बनीकोड़र द्वितीय से चक्खन लाल, तृतीय से लवली रावत ने जीत दर्ज की। वहीं सिरौलीगौसपुर प्रथम पर बसपा के मो कलाम, मसौली प्रथम से डॉ. उमाशरण वर्मा, रामनगर तृतीय से बसपा के जैसीराम तथा सिद्धौर प्रथम पर भाकियू के रामबरन और द्वितीय पर हौसिला प्रसाद ने जीत दर्ज की है। अन्य सीटों पर निर्दलीय जीते हैं।

इसी तरह देवा जिला पंचायत प्रथम से विजयी गुलाब सिंह, द्वितीय से ओम प्रभा बिट्टो, तृतीय से डॉ राजू, चतुर्थ से शिव बहादुर वर्मा ने जीत हासिल की। हरख ब्लॉक में जिला पंचायत पंचायत सदस्य हरख प्रथम से मोहम्मद हारून राईन, हरख द्वितीय से प्रीति यादव, तृतीय से रामसजीवन जीते। इसी तरह मसौली प्रथम से डॉ उमाशरण वर्मा, मसौली द्वितीय से सोनिया रावत, तृतीय मसौली से रामसिंह उर्फ भुल्लन वर्मा, रामनगर प्रथम से राम सिंह यादव, द्वितीय ललित वर्मा, तृतीय से जैसीराम ने जीत दर्ज की। इसी तरह बनीकोडर प्रथम से अभिषेक, द्वितीय चक्खन लाल, तृतीय से लवली रावत ने जीत हासिल की। दरियाबाद प्रथम से देवनारायण रावत, दरियाबाद द्वितीय से संजय रावत व दरियाबाद तृतीय राजेश गौतम चुनाव जीते हैं।

चुनाव का जश्न मनाते समय भिड़े दो पक्ष

देवा बाराबंकी :  प्रधानी पद का चुनाव जीतने के बाद समर्थकों द्वारा हारे हुए प्रधान के घर के बाहर पटाखा लगाने को लेकर बीती रात दो गुटों में भिड़ंत हो गई। जिसमें जमकर लाठी-डंडे व ईट चलें। दोनों पक्षों के लोगों ने करीब आधा घंटा तक गांव में जमकर तांडव मचाया और मारपीट की। इसी दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर उत्पाती लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।मामला देवा कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा खेवली का है। यहां पर अनवारुल हक ग्राम प्रधान का चुनाव जीते हैं। बताते हैं कि सोमवार की रात अनवारुल हक के समर्थक रामपाल यादव अपने समर्थकों के साथ प्रधानी के जीत की खुशी मना रहे थे। इसी दौरान इन लोगों ने हारे हुए प्रधान के समर्थक व उनके सहयोगियों के घर के आसपास पटाखे दागना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। और देखते ही देखते वहां मारपीट शुरू हो गई। मारपीट की सूचना दोनों खेमों में मिलते ही वहां लाठी-डंडे, ईंट-गुम्मे चलने लगे। करीब आधे घंटे तक जीते हुए प्रधान पक्ष तथा हारे हुए प्रधान पक्ष के लोगों में जोर आजमाइश होती रही। इसी दौरान गांव के ही किसी व्यक्ति ने पुलिस को इस मारपीट की सूचना दे दी। मौके पर जैसे ही पुलिस पहुंची। उपद्रवी मौके से भाग निकले।

पुलिस ने रामपाल यादव की तहरीर पर जितेंद्र यादव, गुड्डू यादव, अंकित, धर्मेंद्र, मनोज आदि के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट, बलवा, जानमाल की धमकी आदि धाराओं में केस दर्ज किया है। जबकि दूसरे पक्ष के अच्छेलाल यादव की तहरीर पर संतोष, वीरेंद्र, जीतेंद्र, कुंवारे, सूरज बली, संजय यादव आदि के विरुद्ध केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष देवा प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में रंजिश को लेकर मारपीट होने की बात सामने आई है। दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

झाड़ियों में एक नवजात शिशु मिलने से हड़कंप

कुर्सी बाराबंकी :  क्षेत्र में मंगलवार को झाड़ियों में एक नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया। शिशु के रोने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को अपने साथ लाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। कुर्सी थाना अंतर्गत कुर्सी-अगासंड मार्ग पर अमरून फैक्टरी के पास झाड़ियों में सुबह एक नवजात बच्चा कपड़े में लिपटा पड़ा मिला। उसके रोने की आवाज राहगीरों के कानों में पड़ी। मौके पर पहुंचे लोगों ने पास जाकर देखा तो कपड़े में लिपटा नवजात शिशु पड़ा था। उसके शरीर पर चींटियां रेंग रहीं थीं। नवजात शिशु मिलने की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

यह देख लोगों ने मामले की सूचना पीआरवी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को झाड़ियों से उठाकर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसके शरीर पर रेंग रही चींटियों का साफ कर उसका प्राथमिक उपचार किया। कुर्सी थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि नवजात बच्चे को चाइल्ड हेल्प लाइन भेजा जा रहा है।

चुनावी रंजिश में दो पक्षों में जमकर मारपीट

जहांगीराबाद बाराबंकी : चुनावी रंजिश में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि करीब आधा दर्जन हथगोला दागकर गांव में दहशत का माहौल पैदा किया गया। मामले की जानकारी पर पुलिस ने जांच शुरू की है। मामला थाना जहांगीराबाद के बेरिया गांव का है। यहां बीते कई महीनों से पंचायत चुनाव को लेकर दो गुटों में जबरदस्त तनाव चल रहा है। इसको लेकर प्रशासन भी काफी परेशान रहा। बैठकों के जरिये लोगों को समझाने के बाद भी हालात बेकाबू रहे। ग्रामीणों के मुताबिक, मंगलवार की सुबह आतिशबाजी कर रहे एक पक्ष से दूसरे ने कहा कि थोड़ा आगे बढ़ जाओ, हमारे जानवर भड़क रहे हैं। इस पर दूसरे पक्ष नाराजगी व्यक्त करते हुए अभद्रता पर आमादा हो गया। लोगों के मुताबिक एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकर महिलाओं, युवतियों व बच्चों से मारपीट की। लोगों के मुताबिक दबंगों ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए ताबड़तोड़ कई हथगोला फेंककर दहशत पैदा कर दी गयी। इस हमले में एक पक्ष से रईसा, रौशन जहां, गुलनाज, सलमान, शाहरुख, सबीना बानो, वसीम गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी का इलाज चल रहा है। इस घटना में दूसरे पक्ष से वसीम, हसीब, लतीफ, महफूज और मुजीब जिलानी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसओ दर्शन यादव का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.