Barabanki News
प्रत्याशी जनता के द्वार लगा है गंदगी का अम्बार कई प्रत्याशी ने भी ठोंकी ताल नगरवासियों से मांग रहे वोंट 6 ताले तोड़ कर हुई घटना अजहद जमाल को मिली पीएचडी
प्रत्याशी जनता के द्वार लगा है गंदगी का अम्बार
बाराबंकी : नगर पंचायत बंकी के उपचुनाव में दर्जनों प्रत्याशी अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन जनता उसे ही चुनेंगी जो बंकी का विकास करेगा। वहीं दर्जनों प्रत्याशी जनता के द्वार भटक रहे हैं, जनता गंदगी व साफ-सफाई न होने से काफी परेशान है। कुछ तस्वीरां के द्वारा व्याप्त समस्याओं से रूबरू कराया जा रहा है। इस सम्बंध में जब बंकी निवासी कुछ व्यक्तियों से बातचीत की गई तो उन्होंने अपने विचारों से अवगत कराया। जिसमें नगर पंचायत बंकी, बाराबंकी के अम्बेडकर वार्ड नम्बर-1 निवासी मनीष गौतम ने बताया कि दलितों, पिछड़ो एवम असहाय लोगो की जो मदद करेगा हम लोग उस प्रत्याशी को ही समर्थन करेंगे और जो हमारे पुश्तैनी शमशान घाट को अवैध तरीके से हासिल करने की कोशिश करेगा उसको मुँह तोड़ जवाब दिया जायेगा, संघर्ष से हम लोग डरने वाले नहीं है। दलित समाज को गुमराह करने वालों को अब जनता बेनकाब करेगी। वहीं बंकी कस्बे में काफी चर्चित नेता अनिल मिश्रा ने बताया कि मैं बंकी के विकास के बात करता हूँ और करता रहूँगा, वोट उसी को दे जो विकास करे, चाहे हिंदू हो या मुसलमान, बंकी में रहने वाला हर व्यक्ति को केवल विकास की जरूरत है। मेरा वोट उसी को जाएगा जो बंकी का समुचित विकास करेगा। सभी मतदाताआं से मेरा निवेदन है कि आप लोग बैसाखी के सहारे पद हासिल करने वालों से होशियार रहिये। क्योंकि यही लोग चुनाव जीतने के बाद अपने नाम के आगे प्रतिनिधि लिखकर कमीशन खोरी प्रक्रिया को अपना कर लक्जरी गाड़ियों से शीशा बंद करके निकल जायेंगे। अबकी बार जनता बंकी से परिवार वाद की राजनीति का खात्मा अपने वोट से करेगी। जनता ने बैसाखी के सहारे विजय हासिल करने वाले प्रत्याशियों से बनाई दूरी बना ली है।
वही सभासद प्रिया गुप्ता के प्रतिनिधि विनय गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि चुनाव मैदान में दर्जनों उम्मीदवार है लेकिन कोई भी उम्मीदवार ने अभी तक जनता के हित में अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है और न ही अपना लक्ष्य जनता को बताया। जीत किसी की भी लेकिन चुनाव के बाद लक्ष्य एक होना चाहिए कि कस्बे का समुचित विकास हो। वही बंकी निवासी अजीत झा ने बताया कि बार-बार जीतने वाला अगर विजयी होता है तो सुर्खियां बनती हैं, लेकिन बार-बार हारने वाला अगर जीतता है तो इतिहास बनता हैं.! लकी बाजपई ने बताया कि प्राथमिक रूप से उम्मीदवार ही एक दूसरे के धुरविरोधी है न कि जनता और किसी भी उम्मीदवार को किसी व्यक्तिगत विशेष पर कार्यवाही करना निन्दनीय है। उत्तर टोला बंकी निवासी समाजसेवी पंकज सैनी का कहना है कि हमारा चेयरमैन ऐसा होना चाहिए जो हमारी परती जमीनों को विक्रय को रोक सके और उसपर काबिज अवैध कब्जा हटवा सके और तालाबों का सुंदरीकरण, शमशान घाट, खेल का मैदान और बच्चों के खेलने के लिए पार्क की व्यवस्था करा सके। स्वच्छ जल की व्यवस्था सभी कस्बा वासियों के लिए कर सके ऐसा ही चेयरमैन बंकी का होना चाहिए। अखिल बाजपेई ने बताया कि पूरा कस्बा गंदगी की चपेट में है, जगह-जगह गंदगी है, नाली डबडबा रही हैं, लेकिन साफ सफाई का कोई पुरसाहाल नहीं, सभी प्रत्याशी चुनाव में व्यस्त है। अगर चुनाव लड़ रहे किसी प्रत्याशी ने चुनाव से पहले नालियों की सफाई व लगे कूड़ें के ढेर को हटवायेगा मैं उसी प्रत्याशी को वोट दूंगा, बाद में हटाने का तो सभी वादा करते हैं।
नगर पंचायत बंकी के वोटर अधिवक्ता प्रवीन शर्मा ने कहा कि चेयरमैन सनातन धर्म की रक्षा करने वाला, राष्ट्रवादी जनमानस में लोकप्रिय और नगर पंचायत के विकास के प्रति जागरूक व्यक्ति ही होना चाहिए जिसका उद्देश्य विकास के धन से अपनी झोली न भरकर विकास से वंचित व शोषित जरूरतमंद आम जनता तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचना हो। जिससे सड़क, पानी, नाली, बिजली, विद्यालय, अस्पताल जैसी सुविधाएं सुलभ हो सकें जिनका बंकी नगर पंचायत में अब तक अभाव है। आज तक कार्यालय से मात्र कागजों पर ही विकास कार्य दिखाया जाता रहा, अब धरातल पर काम करने वाला चेयरमैन चाहिए। कमीशनखोरी पर लगाम तथा छोटे मोटे कार्यों के लिए अलग से काउंटर हो। जनता की समस्याओं की सुनवाई हो ताकि जनता को चक्कर न लगने पड़े, शिकायत की अलग से पेटी रखी जाये और उस पर अमल किया जाये।
वही युवा अधिवक्ता मोहम्मद उमर मुख्तार ने बताया कि बंकी रेलवे क्रासिंग पर जल्द से जल्द पुल का निर्माण कराया जाये ताकि आवागमन में हो रही समस्या से बंकी वासियों को निजात मिल सके। क्रासिंग बंद होने के कारण मरीजों, बच्चों व अन्य लोगों को घण्टों खड़ा रहना पड़ता है जिससे बहुमूल्य समय नष्ट हो जाता है। वही दिलीप शर्मा ने कहा कि वादे तो बड़े-बड़े किये जाते हैं किन्तु चुनाव बाद सबकी हवा निकल जाती है। पवन लोधी ने बताया कि वादे तो सभी करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद से हम देख रहे हैं कि सफाई नहीं कमाई की जाती है। कस्बा बंकी में सभी प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं किन्तु कोई भी प्रत्याशी कस्बे में फैली गंदगी पर ध्यान नहीं दे रहा है, क्या कस्बा बंकी के निवासियों को समस्याओं से निजात मिलेगी या इसी तरह गंदगी में रहने को मजबूर होंगे यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।
सास अधूरे कामों को मैं करुंगी पूरा: रिंकी सिंह
बाराबंकी। स्व. चेयरमैन अंशू सिंह की पुत्रवधू रिंकी सिंह जो अपनी सास के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिये मैदान में उतर आयी हैं। रिंकी सिंह घर-घर जाकर मतदाताओं को आश्वासन दे रही हैं कि जो मेरी सास के द्वारा अधूरे पड़े कामों को पूरा किया जायेगा। बताते चलें कि अंशू सिंह के निधन के बाद बंकी नगर पंचायत सीट कई महीनों से रिक्त चल रही थी। शासन के आदेश के बाद बंकी में उपचुनाव कराये जाने को लेकर हरी झण्डी दे दी। जिसके बाद कई प्रत्याशियों ने भी अपने दम खम के साथ नामांकन किया और लोगों से विकास कराये जाने का वादा भी कर रहे हैं। वहीं रिंकी सिंह अपने समर्थकों के साथ शोसल डिस्टेसिंग का ख्याल रखते हुए ग्रामीणों से सम्पर्क कर रही है। रिंकी सिंह ने बताया कि हमारी सास अंशू सिंह चेयरमैन पद पर रहते हुए उनका निधन हो गया था जिसके बाद क्षेत्र का विकास कार्य रुक गया। जिसे अब पूरा करने के लिये मैं दिन रात मेहनत करुंगी।
कई प्रत्याशी ने भी ठोंकी ताल नगरवासियों से मांग रहे वोंट
बंकी ; नगर पंचायत चुनाव को लेकर कई प्रत्याशी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और लोगों से एक-एक वोंट देने की अपील भी करते नजर आ रहे हैं। चेयरमैन प्रत्याशी इमरान खान का कहना है कि मुझे पांच साल नही बल्कि डेढ़ साल ही चाहिये मैं वादा करता हूं कि इन डेढ़ साल में बंकी कस्बे को चमका दूंगा। दूसरी तरफ शहनूर निजामी भी चेयरमैन पद की दावेदारी ठोंक रहे हैं। शहनूर निजामी ने बताया कि कस्बे में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है लोगों का निकलना दूभर हो रहा है। लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिये हर सम्भव कोशिश करुंगा। उन्होने कहा कि कस्बे में रुके विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराया जायेगा।
अज्ञात चोरों ने व्यापारी के घर को बनाया निशाना
त्रिलोकपुर बाराबंकी। चाय पत्ती व्यापारी के घर अज्ञात चोरों घर के आधा दर्जन ताले तोड़ कर नगदी समेत करीब पांच लाख के गहने चोरी कर ले गए। पीड़ित परिवार शादी समारोह में गया था। पुलिस को तहरीर दी गयी है मुकदमा दर्ज नही हक सका है। घटना थाना जंहागीराबाद इलाके के फैजुल्लागंज (भट्ठा) की है। यंहा के निवासी मो. ताहिर कई ब्रांड की चाय पत्ती के व्यापारी है। गुरुवार को थाना मसौली के कस्बा शाहवपुर निवासी अपने साढ़ू अकबाल के घर शादी समारोह में पूरा पीड़ित परिवार गया था। शुक्रवार को सूबह मोहल्लावासियों ने बताया कि चोरी की घटना हक गयी। पीड़ित मो. ताहिर इनकी पत्नी सैयदा के मुताबिक सोने का हार झुमकी बाली टीका नथनी कई जोड़ पायल समेत कई छोटे बड़े गहनो के अलावा नगदी के रूप में एक लाख 90 हजार रूपये चोर उठा ले गये। खास बात ये है की काफी बड़े घर मे कई कमरे है चोरो ने घर मे घुसने के बाद सिर्फ उसी कमरे का ताला तोड़ा गया जंहा परिवार का गृहस्थी पैसे गहने आदि रखे थे। अन्य किसी कमरे में तोड़फोड़ करके प्रवेश नही किया। इससे जाहिर होता है कि घटना की साजिश रचने वाला कोई जानकार ही रहा होगा।
6 ताले तोड़ कर हुई घटना
बाराबंकी :दो मंजिला घर के मुख्य गेट पर दो दरवाजे है जिसमे काफी मोठे दराजी ताले लगे थे । घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर लगते क्यों कि जिस अंदाज से दराजी तले तोड़े और दरवाजे पर लगे हुक उखाड़े गए उस काम को कोई आम आदमी नही कर सकता। घर मे घुसने के बाद नीचे कमरों को न जाकर चोर दूसरी मंजिल पर जाकर मुख्य कमरे का ताला तोड़ा अंदर बड़ी अलमारी और लाकर के अलावा 4 बक्शो का ताला तोड़ कर गहने और नगदी के अलावा सिर्फ एक घड़ी ले गये बाकी सामान सुरक्षित है। इस बाबत थानाध्यक्ष दर्शन यादव ने बताया की घटना में कोई परिचित व्यक्ति भी सामिल लगता है घटना की जांच करायी जा रही है। मौके ओर पहुची पुलिस ने आसपास के सीसी फुटेज खंगाल रही है। देर शाम तक मुकदमा दर्ज नही किया जा सका है।
अजहद जमाल को मिली पीएचडी
बाराबंकी : थाना जंहागीराबाद इलाके के फैजुल्लागंज निवासी काजी अजहद जमाल को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्टैटिस्टिक्स विभाग ने पीएचडी (डाक्टरेट ऑफ फिलॉस्फी) की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने अपना शोधकार्य डाक्टर मो. अरसद के निर्देशन में पूर्ण किया है। पीएचडी अवार्ड का नोटिफिकेशन जारी होते ही परिवार में खुशी का माहौल पैदा हो गया। क्लर्क पद से रिटायर्ड काजी उमर जमाल के दो बेटे है बड़ा बेटा काजी मजफर जमाल नोएडा में सीनियर आफिसर है। माँ निगहत ने बेटे की कामयाबी को अल्ल्लाह का तोहफा बताया है। बेटे अजहद ने ने कहा कि कामयाबी के पीछे माता पिता का बहुत बड़ा त्याग शामिल है।
भाजपा प्रत्याशी निशा देवी ने किया जोरदार जनसम्पर्क
निंदूरा, बाराबंकी : भारतीय जनता पार्टी कि निशा देवी पत्नी राममिलन रावत जो जिला पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण इलाकों में एक अलग पहचान बनाने के लिए दिन रात एक करके लोगों के बीच जाकर एक अलग पहचान बनाते हैं किसी पहचान के मोहताज नहीं है निंदूरा द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भारतीय जनता पार्टी से लड़ रहे हैं रामपुर घुघंटेर में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जिला पंचायत का चुनाव भारतीय जनता पार्टी अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है वही आपको बता दें राममिलन रावत की तुलना में पत्नी निशा देवी भी कुछ कम नहीं है लगातार महिलाओं को सशक्तिकरण को लेकर तथा अन्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी जागरूक करने का कार्य कई विगत वर्षों से करती चली आ रही है तथा सरकार की सेवाएं और लाभ को सभी लोगों तक पहुंचाने का कार्य भी कर रही है।