New Ad

बाराबंकी खबर लाइव

0 184

बंकी उपचुनाव! रिंकी सिंह ने किया नामांकन

बाराबंकी : नगर पंचायत बंकी के उपचुनाव में पूर्व चेयरमैन स्व. अंशू सिंह की पुत्रवधू रिंकी सिंह ने कोविड-19 का पालन करते हुए साधारण तरीके से चेयरमैन पद के लिये अपना नामांकन किया। नामांकन करते ही नगर पंचायत में सरगर्मिया तेज हो गयी। बताते चलें कि नगर पंचायत बंकी की पूर्व चेयरमैन रही स्व.अंशू सिंह की लम्बी बीमारी के बाद देहांत हो गया था। उसके बाद से बंकी नगर पंचायत की सीट खाली पड़ी हुई थी। करीब नौ महीने के बाद उपचुनाव की तिथि की घोषणा होने के बाद उम्मीदवारों व मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

नामांकन के दौरान रिंकी सिंह ने कहा कि स्व.अंशू सिंह के सपने को साकार करना मेरी प्राथमिकता है। अधूरे पड़े कार्य को पूरा करुंगी। नगर पंचायत में अंतिम छोर तक विकास की किरण पहुचाऊंगी। नगर पंचायत के देवतुल्य मतदाताओं पर उन्हें पूरा भरोसा है। नगर पंचायत बंकी की जनता उपचुनाव में पुनः स्व.अंशू की पुत्रवधू को चेयरमैन के रूप में देखना चाहेगी। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री नरेश सिंह, रोहित सिंह, मनीष सिंह, अंकुर मिश्रा, ज्ञानेन्द्र आर्या, विजय सिंह, शब्बर रिजवी, सूरज सिंह, राहुल सिंह, प्रेम प्रकाश कनौजिया, शोभाराम सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

विवाहिता की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मसौली बाराबंकी : थाना क्षेत्र के रफीनगर रेलवे स्टेशन के निकट एक 22 वर्षीय विवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दोनों रेलवे पटरी के बीच शव मिला। हत्या के बाद रेप की आशंका जताई जा रही है। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। मसौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवा निवासी तहसीलकर्मी लालबहादुर यादव की 22 वर्षीय विवाहिता पुत्री पम्मी की हत्या कर सोमवार की सुबह कोटवा गांव से पाँच सौ मीटर की दूरी पर स्थित रफीनगर रेलवे स्टेशन के निकट दोनों रेलवे लाइनों के बीच शव बरामद हुआ।

मृतका की हत्या गला रेत कर की गई है और शरीर में चोट के निशान है। घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर मृतका के चप्पल, चाकू, चूड़ियां टूटी पड़ी मिली। उसी के पास शौच जाने के लिए एक लीटर की पानी की बोतल भी पडी थी जिससे प्रतीक होता है कि युवती शौच के लिए निकली थी इसके अलावा सीमेंट बेंच के पास खून से लथपथ दुपट्टा मिला कई जगह खून भी पड़ा था घटना स्थल से 500 मीटर की दूरी पर ज्योरी रोड पर सड़क पर ही खून के निशान मिले है। एक जोड़ी जेंट्स हवाई चप्पल मिले है। जिससे प्रतीक होता है युवती के साथ जोर जबरदस्ती की गयीं तथा दुष्कर्म के बाद हत्याकर शव को रेलवे लाइनो के बीच डाल दिया है।

पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि मृतका का फोन घर पर चार्जिंग पर लगा कर घर से निकली थी। जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मृतका के पिता लाल बहादुर बताते है  कि 11 दिसम्बर को पम्मी का विवाह दादरा निवासी लालू यादव पुत्र मानिकचंद के साथ हुई थी तथा आने वाली चैत नवरात्रि में विदाई होनी थी। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेशचंद दुबे सहित मसौली, जहांगीराबाद और जीआरपी व एसओजी टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने जल्द से जल्द घटना के खुलासे की बात कही है।

बुग्ज, हसद, कीना से अपने को बचाओ: मौलाना हिलाल

बाराबंकी : देवा रोड स्थित मौलाना गुलाम अस्करी हाल में स्व. काजिम हुसैन की याद में एक सालाना मजलिस का आयोजन हुआ। जिसमें हिन्दुस्तान के मशहूर मौलाना हिलाल अब्बास ने मजलिस को सम्बोधित करते हुए कहा कि बुग्ज, हसद, कीना से अपने को बचाओ। अहलेबैत की मोहब्बत को अपनाओ। हसद नेकियों को ऐसे खा जाती है जैसे आग लकड़ी को खा जाती है। दुनियां की दौलत व शोहरत की लालच में बह कर गुमरही का शिकार न हो। मौलाना ने आगे कहा कि कामयाबी चाहिए तो मारेफत हासिल करो।

आले मोहम्मद के इश्क में जो मार जाता है वो शहीद होता है। शहीद जिन्दा होता है वो अपने परवर दिगार से रिज्क पाया करता है। मौलाना हिलाल अब्बास ने कहा जिसे तौफीके इलाही मिल जाती है उसे सब कुछ मिल जाता है। अहलेबैत की मोहब्बत अपनाओ, दुनियां और आखेरत दोनो में कामयाबी पाओ। आखिर में कर्बला वालों के मसायब पेश किए जिसे सुनकर सभी रोने लगे। मजलिस से पूर्व मुजफ्फर इमाम ने बेहतरीन कलाम पढ़ा-पूरी यजीदियत को मिटाने के वास्ते, कर्बोबला का परदे में एक विरसादार है।

हाजी सरवर अली कर्बलाई ने अपना बेहतरीन कलाम पेश करते हुए पढ़ा-मुस्कुरा कर कह रही है हमसे असगर की हंसी, हश्र तक  होता  रहेगा  तजकेरा  बेशीर का। इनके अलावा अली गंगोलवी, आरिज, मसीहा, कियान अब्बास व अरबाब ने भी नजरानए अकीदत पेश किया। मजलिस समाप्ति के बाद आसिफ हुसैन, आलिम हुसैन, आदिल हुसैन ने सभी मोमीनों का शुक्रिया अदा किया।

हमारा देश कोविड-19 से अभी छुटकारा नही पाया: अंगद कश्यप मनायी गय महर्षि कश्यप जयंती

बाराबंकी : देवा कुर्सी रोड स्थित अंसरा पब्लिक स्कूल खेवली में महर्षि कश्यप जयंती मनाई गई। विद्यालय के प्रबन्धक अंगद कुमार कश्यप एवम समदर्शी समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. उमेश चन्द्र कश्यप ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ज्योति जागृति कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर अंगद कुमार कश्यप ने उपस्थिति लोगों को बधाई देते हुए कहा कि अभी भी हमारा देश कोविड-19 से छुटकारा नही पाया है। अतः सावधानी बरतते हुए जयंती मनाए। इस अवसर पर आस्था वाजपेई, बबिता यादव, सोनी वर्मा, समीरा बानो, अवधेश कुमार यादव, अखिलेश यादव, जगजीवन कश्यप, दिनेश गौंड, अर्जुन कश्यप, अभिषेक कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।

आठो के मौके पर हुआ विशाल भण्डारा

मसौली बाराबंकी : कस्बा बड़ागाँव स्थित पूर्वी माता मंदिर पर आठो के मौके पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें आसपास गाँवो के सैकड़ो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। उल्लेखनीय हो कि विगत वर्षों की भाँति आठो के मौके पर पूर्वी माता मंदिर पर भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा नेता राजकुमार सोनी, विनीत वर्मा, मनमोहन सैनी, सन्तोष सोनी, अरुण नाग, पंकज श्रीवास्तव, भंडारी वर्मा, श्यामाचरण गुप्ता, सुबोध श्रीवास्तव, विजय कश्यप, वेद वर्मा, सहित आसपास गाँवो के सैकड़ो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।

 

जिलाधिकारी ने कोविड-19 के सम्बन्ध में की बैठक

बाराबंकी : जिलाधिकारी डाॅ. आदर्श सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में कोविड-19 के सम्बन्ध में बैठक आहूत की। कोविड-19 के बढ़ते हुये संक्रमण के दृष्टिगत सर्विलांस गतिविधियों के सम्बंध में विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किये गये। उन्होने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 का संक्रमण पुनः तेजी से बढ़ रहा है, इसलिये यह आवश्यक हो गया है कि कोविड-19 से संक्रमित रोगियों/सम्पर्कों की सतत/गहन निगरानी की जाय। उन्होने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के सर्वेक्षण हेतु आवासों की संख्या तथा टीम के निर्धारण हेतु प्रत्येक धनात्मक कोविड-19 केस को केन्द्र मानते हुये 25 मीटर रेडियस के क्षेत्र को और एक से अधिक केस के लिये 50 मीटर रेडियस के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन बनाया जायेगा। जनपद के वर्तमान औसत जनसंख्या घनत्व के अनुसार 25 मीटर रेडियस के क्षेत्र में लगभग 20 घर होंगे एवं 50 मीटर के रेडियस में लगभग 60 घर आयेंगे।

प्रत्येक टीम के सदस्य अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर जन सामान्य को कोविड-19 रोग से बचाव तथा लक्षणों के विषय में संवेदीकरण करेंगे। साथ ही खाँसी, जुकाम, बुखार, सॉस लेने में परेशानी आदि लक्षण वाले रोगियों को चिन्हित कर ऐसे रोगियों का नाम, पूर्ण पता, मोबाइल नम्बर तथा लक्षणों का विवरण अपने प्रपत्र पर अंकित करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन में कोविड-19 लक्षणयुक्त पाये गये सभी व्यक्तियों की जॉच हेतु नमूना संकलित कर सम्बंधित प्रयोगशाला को प्रेषित किये जाने का उत्तरदायित्व सैम्पल कलेक्शन टीम के नोडल का होगा।  कन्टेनमेंट जोन में टीम द्वारा चिन्हित किसी भी सम्भावित रोगी के चिन्हिकरण के उपरान्त 24 घंटे की अवधि में सैम्पल कलेक्ट करना अनिवार्य होगा। सभी सरकारी कार्यालयों पर पूर्व की भांति कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित होना अनिवार्य है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. बीकेएस चैहान, सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस ने कस्बा बड्डूपुर में किया फ्लैग मार्च

बाराबंकी :  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को पुलिस ने कस्बा बड्डूपुर में फ्लैग मार्च किया गया। कोतवाली बड्डूपुर प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकानों व होटलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। फ्लैग मार्च कर क्षेत्रीय ग्रामीणों को सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाया। बड्डूपुर प्रभारी निरीक्षक द्वारा पुलिस व्यवस्था चाक-चैबंद होने का संदेश दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आगामी होने वाले किया स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण जनता अपना वोट निर्भय होकर मतदान कर सकता है। कोई प्रत्याशी अगर किसी को कोई लालच देता है तो जानकारी होने पर उसके साथ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस आपके साथ सदैव हर वक्त जनता के साथ है। पुलिस द्वारा बड्डूपुर चैराहा तथा कस्बों में फ्लैग मार्च किया गया।इस मौके पर भगौली चैकी इंचार्ज जवाहर लाल द्विवेदी, उपनिरीक्षक राधेश्याम गुप्ता, घनश्याम सिंह, दीपक कुशवाहा, पन्नालाल सोनी, हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिंह रामस्वरूप वर्मा उदय शंकर सिंह ,अजीत सिंह ,सुभाष यादव, रमेश पटेल, सौरभ यादव, आदित्य कुमार सिंह, मोनू यादव, आशीष सिंह राजेश कुमार, महिला कांस्टेबल महिमा पांडे य, करिश्मा, प्रीती, काजल सिंह, विमलेश, आदि लोग मौजूद रहे।

बूथ स्तर पर तैयारिया शुरु कर दे: राकेश वर्मा

पूर्व मंत्री राकेश का मसौली में हुआ स्वागत

मसौली बाराबंकी : सपा के पूर्व कैविनेट मंत्री राकेश कुमार वर्मा का कस्बा बड़ागाँव में जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आप लोग कमर कस ले और बूथ स्तर पर तैयारिया शुरु कर दे। क्योकि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की नाकामियों से प्रदेश की जनता सपा की ओर देख रही हैं। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश जन जन तक पहुंचाते की अपील करते हुए कहा कि वर्ष 2022 परिवर्तन का वर्ष होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष  का संदेश है कि किसानों, गरीबों, नौजवानों को सम्मान  मिलें । और सभी को हक और सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर मिले। श्री वर्मा ने कार्यकर्ताओ से एकजुट होकर भाजपा को देश व प्रदेश से मुक्ति दिलाने की अपील की।

विधायक गौरव रावत ने कहा कि भाजपा के लोग धार्मिक व साम्प्रदायिकता का सहारा लेकर आपस में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं समाज का बटवारा होगा तो खुशहाली कैसे आएगी वर्तमान सरकार मे जो लोग हैं वे जनता के हितो के विरूद्ध काम कर रहे हैं। भाजपा सरकार मे किसान नौजवान गरीब सभी परेशान है महंगाई की मार से लोग त्रस्त है रोजगार के अवसर खत्म होने से बेरोजगारी झेलने को मजबूर है। इस मौके पर गुड्डु हसन, मिथलेश वर्मा, संजय वर्मा, नीटू वर्मा, ब्रजभूषण वर्मा उर्फ छोटू, नमन वर्मा , विष्नु पुनीत, आकाश वर्मा, अमन वर्मा, पवन वर्मा, पहुना वर्मा, रामे रावत, रईश अहमद सुरजन यादव, कन्हैया लाल चैहान, मो. हासिम, श्री चंद यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.