New Ad

बाराबंकी खबर लाइव

0 274

 जिला बदर अपराधी गिरफ्तार

 

बाराबंकी : जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह द्वारा थाना कुर्सी क्षेत्र के शातिर अपराधी शानू पुत्र रफीक को छः माह के लिये जिला बदर किये जाने के बाद भी क्षेत्र में घूमते समय प्रभारी निरीक्षक ने धर दबोचा और गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, थाना कुर्सी क्षेत्र के ग्राम अनवारी निवासी शानू पुत्र रफीक के ऊपर कई मुकदमें पंजीकृत थे जिसके कारण क्षेत्रीय लोगों में दहशत माहौल व्याप्त था। आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह ने मो. शानू को छः माह के लिये जिला बदर कर दिया था। जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद शानू चोरी छिपे इस क्षेत्र में घूम रहा था। जिसकी सूचना बीती रात थाना प्रभारी कुर्सी को लगी थाना  प्रभारी ने छापा मार करके शानू को गिरफ्तार कर लिया था।

 

मैजिक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन गम्भीर

बाराबंकी : थाना असन्द्रा अन्तर्गत बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीन व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये सीएचसी सिद्धौर में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने टाटा मैजिक गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर 1 बजे थाना असन्द्रा क्षेत्र के ग्राम खरिकाफूल निवासी पुत्तीलाल पुत्र परशुराम अपने साथ सुरेश पुत्र भाईलाल व एक अन्य दोस्त विधाता को बाइक पर बैठाकर देवीगंज चैराहे पर सामान खरीदने आ रहा था। अभी वह बाइक लेकर सूरजपुर फार्म चैराहे पर पहुंचा ही था कि हैदरगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीणों की मद्द से तीनो घायलों को सीएचसी सिद्धौर में भर्ती कराया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

बाराबंकी : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 सकुशल, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु विकास खण्ड रामनगर, विकास खण्ड सूरतगंज तथा रामनगर स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आदर्श सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरीकेटिंग, नामांकन पत्र के रख-रखाव, नामांकन पत्र विक्रय, अदेयता प्रमाण पत्र आदि के लिए की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड-19 के दृष्टिगत अधिक भीड़ न लगने दे तथा उम्मीदवारों आदि से मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराये। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के जन सामान्य को कोविड-19 वैक्सीन हेतु प्रेरित करें। नामांकन आदि के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने दें। प्रतिदिन नामांकन पत्रों की बिक्री के फार्मो का अंकन रजिस्टर पर अवश्य किया जाये।

 

उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि नामांकन पत्र की बिक्री के अलावा किसी अन्य प्रकार की धन उगाही की जानकारी पर सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। रामनगर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण करने के दौरान मौजि सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल, प्रकाश की व्यवस्था, पार्किंग स्थल की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। जिला मजिस्ट्रेट ने विकास खण्ड रामनगर में निरीक्षण के दौरान दो पहिया वाहन से टहल रहे बिना मास्क के व्यक्ति का तत्काल चालान करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। साथ ही परिसर में गन्दगी पाये जाने पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई कराने व चूना डलवाने के निर्देश दिये। उन्हांेने विकास खण्ड सूरतगंज अन्तर्गत कोई खण्ड विकास अधिकारी नियुक्त न होने पर एडीओ पंचायत हीरालाल द्वारा निर्वाचन सम्बन्धित समस्त कार्य किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रामनगर, अपर जिला सूचनाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

बगैर मारेफत हक हासिल होना मुमकिन ही नहीं: मौलाना हिलाल

जश्ने कायम में बरसे अकीदतों के फूल

बाराबंकी : जश्ने कायम में बरसे अकीदतों के फूल। इमाम के मानने वालों पर वाजिब है कि वो मारेफत के साथ अमल करें। हक आयेगा बातिल मिट जायेगा, बातिल को तो एक दिन मिटना ही है। यह बात नगर के बेलहरा हाऊस के निकट मरहूम बाकर साहब के अजाखाने में जश्ने कायम की  महफिल को खिताब करते हुये मौलाना हिलाल अब्बास ने कही। उन्होंने आगे यह भी कहा कि बगैर मारेफत हक हासिल होना मुमकिन ही नहीं। जब इमाम आयेंगे दुनियां को अद्लो इंसाफ से ऐसे भर देंगे। जैसे जुल्म जोर से भरी होगी। बादे महफिल मुल्क के लिए अम्नो अमान की दुआ के साथ कोरोना जैसी वबा से नजात के लिये और आखेरत बखैर के लिए दुआयें की गई। महफिल से पहले मुजफफर इमाम ने नजरानए अकीदत पेश करते हुए पढ़ा-है यकीं मेरे दिल को वो जरूर आयेंगे, मिस्ले फातहे खैबर कुल जहां पे छायेंगे। हाजी सर वर अली करबलाई ने अपना कलाम पेश करते हुए पढ़ा-जुल्म दुनियां से सर वर यूं मिट जायेगा, जैसे था ही नहीं जब हुजूर  आयेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.