New Ad

बीबीएयू प्रशासन ने छात्रों के पानी भरने पर लगाई पाबंदी, धरने पर बैठा छात्र

0 174

 

लखनऊ : राजधानी के बाबा भीमराव अंबेडकर युनिवर्सिटी में एक अजीब मामला सामने आया है। आरोप है कि विवि प्रशासन छात्रों का उत्पीड़न करने के लिए अब पीने का पानी भरने से भी मना कर रहा है। छात्रों का आरोप है कि कैम्पस के अंदर छात्रो को पीने का पानी भी नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है।

कोरोना काल में बीबीएयू प्रशासन छात्रों को परेशान करने के लिए ऐसे ही हथकंडे अपना रहा है। बीबीएयू प्रशासन के इस उत्पीड़न के विरोध में मंगलवार देर रात एक छात्र हाथ में बैनर और पानी की कुछ बोतलें लेकर विवि के गेट नम्बर-2 के बाहर अनिश्चित कालीन धरने बैठ गया है।

धरने पर बैठे छात्र सतीश का आरो है कि विवि प्रशासन बिना नोटिस दिए छात्रों को पानी भरने से मना कर रहा है। अब जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब हम यहीं पर बैठे रहेंगे। हमारी मांग है कि छात्रों को विवि कैम्पस में पानी भरने की अनुमति दी जाय। साथ ही छात्रों का इस तरह से उत्पीड.न बंद हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.