New Ad

पानी की निकासी समस्या को लेकर बीडीओ ने किया निरीक्षण

ग्रामीणों ने बीते दिनों डीएम से की थी शिकायत

0
उरई (जालौन): तीतरा खलीलपुर गांव में पानी की निकासी नहीं हो पाने की समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा डीएम से की गई शिकायत पर बुधवार को खंड विकास अधिकारी नदीगांव गौरव कुमार ने मौके पर जाकर मामले को देखा और समस्या के समाधान के लिए सोख्ता का निर्माण कराने की बात कही।
विकास खंड नदीगांव की ग्राम पंचायत तीतरा खलीलपुर के मजरा खेड़ावेड़ा में जल निकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने डीएम के यहां एक शिकायत की थी जिसमें बताया गया था कि गांव के पंचायत मित्र द्वारा एक सरकारी जगह पर कब्जा कर लिया है जिसके कारण लोगों की पानी की निकासी नहीं हो पाने की समस्या काफी बड़ी बन गई है। गांव भर की नालियां पूरी तरह से भरी हुई हैं जो बुरी तरह बजबजा रहीं हैं। डीएम के निर्देश पर बुधवार को खंड विकास अधिकारी गौरव कुमार मौके पर निरीक्षण करने करने पहुंचे और गांव की समस्या देखी। उन्होंने पाया कि बरसात का पानी नहीं निकल पा रहा है जिसको लेकर उन्होंने एक जगह पर सोख्ता का निर्माण कराने की बात कही ताकि गांव का सारा पानी उसमें जा सके। यह व्यवस्था गांव के लोगों को भी ठीक लगी और वे संतुष्ट से नजर आए। बीडीओ ने गांव के प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन का भी मौके पर निरीक्षण किया और सभी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी लापरवाही बरती गई तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं पंचायत भवन में पंचायत सहायक को दो माह से वेतन नहीं मिलने की बात सामने आई जिस पर बीडीओ ने पंचायत सहायक के खाते में जल्द ही पैसा पहुंचाने की बात कही। गांव में साफ-सफाई को लेकर उन्होंने सफाई कर्मियों को भी कड़े निर्देश दिए। इस मौके पर सचिन, प्रशांत दुवे, प्रधान प्रतिनिधि महेश सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.