New Ad

प्रशासन के निर्देश से गांवो में जारी अमृत सरोवर तालाब खुदाई बीडीओ ने किया निरीक्षण

0

जालौन : तेज गर्मी में पानी की कमी के चलते चयनित ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर तालाब खुदाई का कार्य जारी है जिसका विकास खण्ड अधिकारी द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए वही एव कार्य से संतुष्ट होकर कहा कि शाशन की मंशानुसार कार्य होना चाहिए।वही मौके पर मनरेगा मजदूर कार्य करते दिखे.ज्ञातव्य हो कि शाशन द्वारा जल संचय को प्रमुखता से ध्यान रखते हुए वर्तमान सत्र अमृत सरोवर योजना के तहत बड़े पैमाने पर जल संचय किया जाएगा जो कि सभी के लिए अति उपयोगी होगा ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब खुदाई कर जुसमे जल सरंक्षण का कार्य किया जाएगा विकास खण्ड कदौरा के परौसा व इटौरा में जारी अमृत सरोवर तालाब खुदाई कार्य जारी है जिसके निरीक्षक के लिए मौके पर पहुंचे विकास खण्ड अधिकारी व्रज किशोर कुशवाहा द्वारा उक्त ग्राम पंचायतों में तालाब की रूप रेखा व मनरेगा कार्य की हकीकत देखी गई

जहाँ मनरेगा मजदूर महिला पुरुष तालाब में खुदाई कार्य करते मिले वही सचिव जगत नारायण द्वारा बताया गया भीषण गर्मी के चलते सूखे तालाबों को पानी युक्त सुदृढ बनाने के लिए शाशन की मंशानुसार अमृत सरोवर के तहत तालाब की खुदाई मनरेगा के तहत करवाई जा रही है जिसका मानक अनुसार वास्तविक रूप देकर उसे उपयोगी बनाया जाएगा जिससे बारिश का पानी संचय कर उसे उपयोग में लाया जा सके।उन्होंने कहा कि अन्य ग्राम पंचायत इटौरा परौसा में भी उक्त कार्य जारी है वही बीडीओ द्वारा उक्त कार्य को देख संतुष्टि जाहिर की गयी एव निर्देश देते हुए कहा कि सम्पूर्ण कार्य नरेगा गाइडलाइन अनुसार ही होना चाहिए.प्रेस वार्ता में बीडीओ ब्रज किशोर द्वारा कहा गया कि शाशन की योजना के तहत ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर तालाब खुदाई कार्य जारी है जिसे नरेगा के तहत कार्य पूर्ण कराया जा रहा है वही मौके पर ग्राम प्रधान श्री राम स्वामीदीन यादव व इटौरा प्रधान सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.