New Ad

बेलहरा फतेहपुर जर्जर मार्ग दे रही मौत को दावत

0

मुख्यमंत्री का गड्ढा मुक्त सड़के हुई फ्लाप

 

बाराबंकी :  प्रदेश मुखिया आदित्यनाथ योगी के राज मे प्रदेश की सड़के खस्ता हाल होती जा रही है। जबकि मुख्यमंत्री के प्रदेश को गड्ढा मुक्त करने की घोषणा की थी और बाकायदा इसके लिए अभियान चलाते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों के लिए डेड लाइन भी तय की गयी थी। लेकिन योगी सरकार का आधे से ज्यादा कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद भी प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त नही हो सकी है और सरकार बनने के साथ ही शुरू हुआ गड्ढा मुक्त सड़क अभियान पूरी तरह खोखला साबित नजर आ रहा है। अगर यकीन न हो तो बाराबंकी जनपद की नगर पंचायत बेलहरा से फतेहपुर जाने वाले मार्ग का मुआयना किया जा सकता है, क्योंकि यह मार्ग आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है और इंतजार कर रहा है कि कब जनपद में गड्ढा मुक्त अभियान की कमान संभालने वाले अधिकारियों की नजरें इस मार्ग की बदहाली पर पड़े और इसके भी अच्छे दिन आ जाये।

 

बेलहरा-फतेहपुर मार्ग पर मौजूद गड्ढे व उखड़ी सड़के। आपने सड़क पर गड्ढे तो जरूर देखे होंगे लेकिन अगर गड्ढों में सड़क देखनी हो तो तहसील फतेहपुर से बेलहरा तक 9 किलोमीटर का सफर कर लिजिये, आपको यकीन ही नही होगा कि आप उसी उत्तर प्रदेश की किसी सड़क पर सफर कर रहे है जिस उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करना न सिर्फ प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है बल्कि इस योजना को हकीकत का अमली जामा पहनाने के लिये पिछले करीब ढाई साल से गड्ढा मुक्त सड़क अभियान भी चलाया जा रहा है। सैकड़ों गांव को तहसील मुख्यालय और जिला मुख्यालय से जोड़ता फतेहपुर-बेलहरा मार्ग थोक व फुटकर का व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों के रोज आने जाने का एकमात्र साधन भी है। जिसके चलते परिवहन विभाग की बसों के अलावा निजी वाहनों का भी अत्यधिक आवागमन इस रोड पर रहता है।

 

सड़क की जर्जर हालत व जगह-जगह गड्ढों से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है, वाहन चालक गड्ढों से बचने में कई बार हादसे का शिकार भी हो जाते हैं, वही स्कूल जाने वाले बालक बालिकाओं को भी काफी परेशानी होती है। बेलहरा निवासी अनिल कुमार की फतेहपुर में दुकान है जिनका रोजाना इसी रोड से आना जाना रहता है, वो बताते हैं कि इस रोड पर चलना सिर पर कफन बांध कर चलने जैसा ही है। तो वहीं हाजी मोहम्मद आजम खाँ का कहना है कि जब किसी रोड पर किसी बड़े नेता या मंत्री का आगमन होता है तो आला-अधिकारी आनन-फानन में उस रोड को चमका देते हैं तो फिर सालों से बदहाल पड़ी इस रोड का कोई संज्ञान क्यों नहीं ले रहा है। उक्त मार्ग की दुर्दशा को लेकर स्थानीय जनता लगातार आवाज उठा रही है, कई समाचार पत्रों ने भी प्रमुखता से मार्ग की बदहाली के बारे में खबरे प्रकाशित की परंतु अभी तक ना ही किसी संबंधित अधिकारी ने इस ओर ध्यान दिया है और ना ही जन-प्रतिनिधि महोदय ने जिसको लेकर इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों में रोष व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.