जनपद कन्नौज : के नगर पंचायत समधन कार्यालय बारात घर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन शक्ति तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया lजिसमें अध्यक्ष प्रतिनिधि मुस्ताक अहमद भुट्टो द्वारा बच्चियों को बेबी किट वितरण की गई l महिलाओं को संबोधित कर उन्होंने कहा की महिलाएं हमारे देश की शान हैं l आप सभी लोग अपनी बच्चियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा प्राप्त कराएं l अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह ने आई हुई महिला सफाई कर्मचारी को संबोधित करते हुए कहा की महिलाएं किसी से कम नहीं है lवह सबसे ज्यादा समझदार समझदार होती हैं महिलाओं को मां का दर्जा सबसे उच्च स्तर का माना जाता है l मैं आप सभी महिलाओं से केवल यही कहना चाहूंगी कि आप अपनी बच्चियों को शिक्षित कर उन्हें इस काबिल बनाए कि वह आपका नाम रोशन करें l
डिस्टिक प्रोग्राम मैनेजर हर्षिता गोयल ,वरिष्ठ लिपिक सुरेश चंद्र शाक्य द्वारा बेबी किट वितरण बाप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कला प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें ऐसे ने जूनियर हाई स्कूल मदरसा मिल्लिया एजुकेशन सेंटर, सती प्रसाद शांतिनिकेतन विद्यालय, एचसीवी एजुकेशन सेंटर के छात्राओं ने भाग लिया lजिसमें ऐसा ने जूनियर हाई स्कूल की छात्रा और अर्शी खातून प्रथम स्थान , नूर सभा बानो ने द्वितीय स्थान बा अल्फी खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l मदरसा मिल्लिया एजुकेशन सेंटर में छात्रा तान्या ने प्रथम स्थान जेनब ने द्वितीय स्थान व इकरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
सती प्रसाद शांतिनिकेतन विद्यालय में अंजली कुमारी ने प्रथम स्थान शिखा बानो ने द्वितीय स्थान रचना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया lएपीपीवी एजुकेशन में छात्रा कंचन साथ में प्रथम स्थान इकरा ने द्वितीय स्थान करीना ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने अपने स्कूलों का नाम रोशन किया l जिसमें अध्यक्ष प्रतिनिधि अधिशासी अधिकारी डिस्टिक प्रोग्राम मैनेजर वरिष्ठ लिपिक द्वारा छात्राओं को डिक्शनरी अवार्ड से सम्मानित किया गया l वही महिला सफाई कर्मचारियों को पीपीई कित गृहस्ती पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर विवेक कुमार गुप्ता ,दीपक श्रीवास्तव, हनीफ अली, इरफान ,रफी अहमद, अताउल्लाह ,रामअवतार ,रामू व् सभासद फहमीर हुसैन हाफिज फुरकान, अफरोज हुसैन ,वकील हुसैन, अतीक सहित तमाम लोग मौजूद रहे