New Ad

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जागरूकता अभियान चलाकर किया जागरूक

0 124
Audio Player

 

जनपद कन्नौज :  के समधन नगर के पंचायत सभागार में महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया जिस में नवजात शिशु को अध्यक्ष श्रीमती रुबीना बेगम एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि मुस्ताक अहमद द्वारा बेटियों को बेबी किट दे कर लाभान्वित किया गया तथा अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह व महिला सभासदों द्वारा बेटियों को बेबी किट लाभान्वित कर उन्हें जागरूक किया उन्होंने बताया बेटियों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दें और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करें जिससे आगे चलकर अपने  देश का नाम रोशन कर सकें

 

इसके उपरांत सभासद हुस्ना बेगम व नाजरीन बेगम को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया महिला सफाई कर्मचारियों शकुंतला देवी रिंकी देवी रेनू देवी राधा देवी अनीता देवी रानी देवी महिला समाज सेवी नाहिदा बानो को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक सुरेश चंद साख विवेक कुमार गुप्ता दीपक श्रीवास्तव आलोक कुमार हनीफ अली वकार हुसैन इरफान अत्ताउल्लाह इमरान सभासद शाहिद हुसैन अफरोज हुसैन वकील हुसैन ऑफिस फुरकान फिरोज अली आदि लोग मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.