New Ad

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किया जागरूक

0

देवरिया : संत बिनोबा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में शिक्षक अनिल यादव की देख रेख में शहर के चकिया होते हुए पिपरंपाती गाँव में प्राथमिक विद्यालय पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत घर जाकर लोगों से मिलकर ग्राम पंचायत में शौचालय, व बेटीयों को शिक्षा के लिए आगे होने की सलाह दी। गाँव के पूर्व प्रधान पं हरिशंकर मिश्र ने कहा कि बेटी हमारी धरोहर है अगर बेटी पढ़ी लिखी  होगी तो पुरा समाज शिक्षित होगा।

ग्राम प्रधान खेदु  प्रसाद ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की सराहना की व कहा कि समाज में बेटी और बेटो को समान अधिकार ही देश का विकास है। युवा समाज सेवी आशीष प्रताप शुक्ल ने कहा कि बेटी ही देश की शान है हम सभी का फर्ज बनता है कि बेटी को पढावें  और काबिल बनावें तभी हमारा देश तरक्की पर होगा। शिविर में शिक्षक अनिल यादव, आशीष प्रताप शुक्ल, निशा यादव, अंजलि सिंह, शिवम, मानशी, नयाशा  मिश्रा, सरोज यादव, सतेन्द्र कुशवाहा, विजय यादव, लक्ष्य मी त्रिपाठी, विशाल मिश्रा, नरेंद्र यादव आदि  छात्र शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.