New Ad

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने एक दिवसीय धरने के दौरान माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन

0

अयोध्या ;  भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव के अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को रौनक रेस्टोरेंट्स राजाराम पैलेस पर एक दिवसीय धरने के दौरान अयोध्या कोतवाल अश्वनी पांडे के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि देवनारायण यादव पुत्र राम बचन यादव निवासी माझाराट पोस्ट नवाबगंज जनपद गोंडा को दिनांक  नवाबगंज पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु हो गई। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की ज्ञापन के माध्यम से उक्त विषय से संबंधित प्रमुख मांगे निम्न हैं।

पहली मांग यह कि दोषी पुलिसकर्मियों पर 302 का एफआईआर दर्ज किया जाए। दूसरी यह कि मृतक के परिवार को 50,00,000 की तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए। तीसरी मांग है कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए और चौथी मांग यह है कि मृतक के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।

जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि किसान पुत्र को न्याय नहीं मिला, तो घोर आंदोलन होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। मौजूद किसान राजमणि यादव, संजय यादव, ओम प्रकाश यादव, झपसी यादव, श्रीराम यादव, चौधरी झुरई यादव, चौधरी गंगाराम यादव, राम शंकर यादव, निवार यादव, पवन यादव, दिलीप यादव, वीरेंद्र यादव, अजय यादव, रवि यादव, शिवपूजन यादव, बलराम यादव, रामचरन यादव, वीरेंद्र सिंह, सुरेंदर, भारत यादव, लल्लूराम आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.