
उत्तर प्रदेश सचिवालय सत्कार सेवा कर्मचारी संघ द्वारा ज्येष्ठ माह के पंचम बड़े मंगल पर भंडारे का आयोजन किया गया
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सचिवालय सत्कार सेवा कर्मचारी संघ द्वारा ज्येष्ठ माह के पंचम बड़े मंगल के शुभ अवसर पर विधानसभा सचिवालय, गेट न० 5 बालाजी मंदिर के निकट विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे आयोजन का संचालन संघ के अध्यक्ष, श्री दिनेश पांडे और महामंत्री निर्मल भट्ट के नेतृत्व में हुआ।
भंडारे में पूजन तथा प्रसाद वितरण की शुरुआत श्री अनुज कुमार पांडेय, मुख्य लेखाधिकारी एवं उपसचिव, विधान सभा सचिवालय के हाथो से हुई। आयोजन में श्री, सुजीत आर्य, उपाध्यक्ष, श्री इस्तिखार अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री अमित सक्सेना, श्री चंदन राम आर्य, श्री कमल कुमार, श्री अजय दास, श्री सूरज वर्मा, श्री रोहित सिंह एवं अन्य लोगो ने मुख्य रूप से सहोयग किया।