कस्बे के कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित किया गया तहरी भोज
बछरावां रायबरेली : कस्बे के कांग्रेस कार्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के 124 वी जयंती पर तहरी भोज का आयोजन किया गया। यह आयोजन दोपहर 12:00 बजे से शुरू किया गया जोकि शाम 6:00 बजे तक अनवरत चलता रहेगा इस आयोजन के मौके पर सैकड़ों लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी को याद किया। इस मौके पर प्रभारी मोहम्मद उमर जिला सचिव कांग्रेस ने कहा कि भारत देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को कौन भूल सकता है, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया।
इसी कड़ी में अवधेश चौधरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ऐसी राजनेता थी जोकि सत्ता पक्ष में बैठे राजनेताओं के साथ – साथ विपक्ष में भी बैठे राजनेताओं का सम्मान करती थी। और दोनों पक्षों से देश की अखंडता एवं एकता को कायम रखने का आग्रह भी करती थी। और उनका सम्मान करती थी। उनका सदैव यह कहना था कि सत्ता चाहे जिस भी लोकतांत्रिक पार्टी के हाथ में रहे परंतु देश की एकता और अखंडता में कभी भी दरार न आने पाए। क्योंकि देश की एकता और अखंडता में जब दरार आ जाएगी, तो बाहरी शक्तियां हमारे देश की सभ्यता एवं संस्कृति पर हावी हो जाएंगी। इस अवसर पर, नान्हू नेता नगर अध्यक्ष कांग्रेस, पलटू दास पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बछरावां, धर्मेंद्र पटेल , सदगुरुदेव लोधी, विनोद कुमार, अविनाश चंद्र बाजपेई, रमाकांत मिश्रा (रज्जन लाल), विनोद कुमार, मोहम्मद ताहिर, रत्नेश सोनी, सुनील पटेल, माता प्रसाद कोरी, ज्ञानी त्रिवेदी, नीरज अवस्थी, विजय दीक्षित, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी साहब शरण सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।