New Ad

संभल के सिरसी में भारतीय भाषा उत्सव जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

0 59

संभल : राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सिरसी जनपद संभल में भारतीय भाषा उत्सव जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों ने हिस्सा लिया। मूल्यांकन समिति में एमजीएम डिग्री कॉलेज की अनुभा मिश्रा, राजकीय इंटर कॉलेज तखतपुर गोसाई के  फारूक आज़मी, हिंद इंटर कॉलेज संभल के उमेश नारायण शर्मा, शामिल थे

Oplus_131072

प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज सिरसी प्रथम, जे एल एम इंटर कॉलेज सिरसी द्वितीय, राजकीय इंटर कॉलेज लहरावन तृतीय, हिंदी इंटर कॉलेज संभल चतुर्थ तथा ब्लूमिंग बड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंचम स्थान पर रहे

Oplus_131072

कार्यक्रम का संचालन प्रभारी कुमारी चंचल शर्मा द्वारा किया गया। तराना परवीन, हिना कौसर, कुमारी सबा तबस्सुम, फिरोज, कुमारी शबनम, कुमारी पिंकी, तथा भूकन ने इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.