
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी B.J.P, U.P और हम सब मिलकर 2024 का लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं
लखनऊ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का बयान भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश और हम सब मिलकर 2024 का लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं 2024 लोक-सभा चुनाव के कामों का हम सब ने संकल्प लिया है कुछ संगठन के विषय है कुछ राजनीतिक विषय है जिस पर बैठक हो रही है, अभी तक हम 14 सीटों पर हम सब को संयोजक बनाया अब पार्टी ने तय किया है कि हम सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव लडेंगे हम लोगों ने अपने क्षेत्ररिए प्रभारियों को बनाया हैनई नियुक्ति की गई है महामंत्री में से प्रभारी बनाये गये है कानपुर क्षेत्र अनूप गुप्ता
गोविंद शुक्ला को गोरखक्षेत्र की ज़िमेदारी बूथ तक की संरचना को मज़बूत करने को लेकर की गई बैठक अभी तक लोकसभा प्रवास में 14 सीट पर थी अब सभी लोकसभा संचालन समिति बना कर अभियान चलायेंगे