सीतापुर सूत्र संवाद के अनुसार हम आपको बताते चलें जिला सीतापुर के कस्बा व थाना क्षेत्र मछरेहटा के ग्राम सटेलिया रमेश /रामस्वरूप समय लगभग 4:30 बजे दिन बिहट बीरम मार्ग पर खेत में घोड़ी बनी थी वही सटेलिया निवासी संतु की पत्नी सीमा रंगोली सटेलिया निवासी अपनी भैंस मर्कट घोड़ी के पास लेकर आए मर्कट भैंस घोड़ी से उग्र होकर भीड़ गई और घोड़ी को मार डाला इस बात को लेकर रमेश / संतु थाना मछरेहटा अध्यक्ष को सूचना दी जिसकी जानकारी पाते ही अध्यक्ष महोदय फोन बाया संपर्क कर जानकारी दी गई दोनों पार्टियों को बुलाकर बात करने के लिए इस विषय पर जोर दिया और फोन के द्वारा बताया दोषी के प्रति जानकारी करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी खबर लिखे जाने तक की जानकारी शेष पुलिस सूत्रों पर आधारित होगी