बस्ती जिले के भीम आर्मी भारत एकता मिशन संगठन के जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार गौतम के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारी अतुल आनंद को, सौंपा ज्ञापन उन्होंने आश्वासन दिया मामले का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाएगा, भीम आर्मी के बैनर तले मांग की गई कि बस्ती कलेक्ट्रेट परिसर में संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर का प्रतिमा लगाया जाऐ जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार गौतम ने कहा देश जिनके बनाए गए संविधान पर चलता है ऐसे महान व्यक्ति की प्रतिमा हर सरकारी दफ्तर के बाहर लगानी चाहिए, बस्ती सदर तहसील के ग्राम निपनिया में बने अंबेडकर पार्क से अवैध कब्जा हटवाने के लिए तत्परता से अपनी बात को उठाएं और अंबेडकर पार्क का बाउंड्री वॉल बनाने के लिए शासन प्रशासन से किए मांग जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार गौतम ने कहा ग्राम निपानिया में दबंगों द्वारा जो अवैध कब्जा किया गया उनके ऊपर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अवैध कब्जे को हटवाया जाए जिसकी शिकायत हमने मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार कर चुके हैं जिसमें लेखपाल विवेक कुमार द्वारा जांच कर फर्जी रिपोर्ट लगाया गया लेखपाल विवेक कुमार के खिलाफ विभागीय जांच कराकर विभागीय कार्यवाही करना सुनिश्चित करें जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार गौतम ने कहा यदि ग्राम निपनिया के अंबेडकर पार्क से अवैध कब्जा नहीं हटा तो हमारा संगठन आंदोलन करेगा हम अनिश्चितकालीन जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार गौतम के साथ एडवोकेट विक्रम, मूलचंद आजाद, रामशंकर आजाद, रमेश चंद्र भारती, पूर्व आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष आकाश आर्य, एवं महिला भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सरिता भारती, रेखा भारती, साधना गौतम, दीपक राव, आदि उपस्थित रहे।